श्रीनगर में सरकारी इमारत में आग, गोली चलने की आवाज

[email protected] । Oct 10 2016 10:51AM

श्रीनगर के बाहरी हिस्से में स्थित एक सरकारी इमारत में आज सुबह आग लग गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह इमारत जिस परिसर में है वहां इस साल के शुरू में मुठभेड़ हुई थी।

श्रीनगर। श्रीनगर के बाहरी हिस्से में स्थित एक सरकारी इमारत में आज सुबह आग लग गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह इमारत जिस परिसर में है वहां इस साल के शुरू में मुठभेड़ हुई थी। अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में पम्पोर के सेमपोरा स्थित जम्मू कश्मीर एन्टरप्रेन्योरशिप डवलपमेंट इन्स्टीट्यूट (जेकेईडीआई) के मुख्यालय के परिसर में बनी इस इमारत में आज सुबह आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की अभी जानकारी नहीं है। बहरहाल, सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के तत्काल बाद जेकेईडीआई के परिसर के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते उन्हें इमारत के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। जेकेईडीआई परिसर में फरवरी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी जो 48 घंटे से अधिक समय तक चली थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़