राजकोट में मरम्मत कार्य के दौरान अस्पताल में आग, कोई हताहत नहीं

Rajkot
ani

गुजरात के राजकोट शहर में मरम्मत कार्य के दौरानएक निजी अस्पताल में रविवार को आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राजकोट। गुजरात के राजकोट शहर में मरम्मत कार्य के दौरान एक निजी अस्पताल में रविवार को आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक मनन फर्टिलिटी अस्पताल की चार मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे जब आग लगी तब अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं था।

इसे भी पढ़ें: वैध वीजा पर पाकिस्तान गए कश्मीरी युवक आतंकवाद रोधी अभियानों में मारे गए : अधिकारी

राजकोट नगर निगम के दमकल अधिकारी आर बी भट्टी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण अस्पताल में रखे कुछ कंप्यूटर, बिजली के तार, पंखे और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। ऐसा लगता है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़