कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

fire-in-the-insecticide-factory-warehouse-no-loss-of-life
[email protected] । Sep 30 2018 1:26PM

कुमार ने बताया कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पाने के लिये जयपुर, शाहपुरा, भिवाड़ी, नीमराणा और कोटपूतली से 14 दमकलों को बुलाया गया है।

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के पनियाला थाना क्षेत्र में एक कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लग गयी। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि केशवाना के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कीटनाशक बनाने वाली धानुका एग्रोटेक फैक्ट्री के गोदाम में रविवार तड़के अचानक लगी आग पर 70 प्रतिशत काबू पा लिया गया जबकि शेष आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

कुमार ने बताया कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पाने के लिये जयपुर, शाहपुरा, भिवाड़ी, नीमराणा और कोटपूतली से 14 दमकलों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि कीटनाशक फैक्ट्री के गोदाम में रखे केमिकल ड्रमों तक आग पहुंचने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग के कारण ड्रमों में विस्फोट होने के कारण तेज धमाके हुए। कुमार ने बताया कि आग के कारण फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, भवन, उपकरण, फर्नीचर नष्ट हो गये। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़