लखनऊ में भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे पर फायरिंग, पुलिस का दावा- साले ने चलाई गोली

police
अंकित सिंह । Mar 3 2021 8:38AM

पुलिस ने दावा किया है कि सांसद के बेटे के कहने पर ही उसके साले ने गोली चलाई थी। फिलहाल बेटे के साले को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जिस पिस्टल से गोली चलाई गई थी उसे भी बरामद कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे पर लखनऊ में गोली चलाई गई है। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर थी। लेकिन कुछ देर पहले ही उन्हें अस्पताल से भी लेकर जाया जा चुका है। इन सबके बीच इस मामले में बड़ा ट्विस्ट सामने आ रहा है। दरअसल, पुलिस ने दावा किया है कि सांसद के बेटे के कहने पर ही उसके साले ने गोली चलाई थी। फिलहाल बेटे के साले को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जिस पिस्टल से गोली चलाई गई थी उसे भी बरामद कर लिया गया है।

कौशल किशोर के बेटे को गोली लगने की घटना पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जांच में पता चला कि सांसद के बेटे के साथ उनके साले भी थे। CCTV फुटेज और पूछताछ से कुछ ऐसे फुटेज जिसमें इनके साले पीछे हथियार छुपाते दिखाई दे रहे थे। सांसद के बेटे के घर में घटना में इस्तेमाल पिस्टल मिला है। सांसद के बेटे के साले ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने ही अपने बहनोई के कहने पर गोली चलाई थी। सांसद के बेटे सुरक्षित हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। सांसद के बेटे के साले का कहना है कि इस घटना में वे इस घटना में कुछ लोगों को फंसाना चाहते थे।आपको बता दें कि सांसद के बेटे ने लव मैरिज किया था। उसके बाद से वह अपने पिता से अलग रह रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़