बिहार में नई सरकार का पहला कदम: 1 दिसंबर से विधानसभा सत्र, नव-निर्वाचित सदस्य लेंगे शपथ, 1 करोड़ नौकरियों का वादा

Bihar Assembly
ANI
अंकित सिंह । Nov 25 2025 3:59PM

बिहार विधानसभा का सत्र 1 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है, जिसमें नए सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव शपथ दिलाएंगे। मंत्रिमंडल ने राज्य के युवाओं को एक करोड़ नौकरियाँ देने और पूर्वी भारत का तकनीकी केंद्र बनाने का प्रस्ताव पारित किया है।

बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को अगले सप्ताह इसके उद्घाटन सत्र के दौरान शपथ दिलाए जाने की संभावना है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है।  उन्होंने बताया कि इस आशय का एक प्रस्ताव नीतीश कुमार मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है और इसे राज्यपाल के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, पाँच दिवसीय सत्र 1 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है और नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव पद की शपथ दिलाएँगे।

इसे भी पढ़ें: 1 करोड़ युवाओं को नौकरी, बिहार बनेगा टेक्नोलॉजी हब, बंद चीनी मिलें भी होंगी गुलजार, CM नीतीश का बड़ा ऐलान

जदयू के वरिष्ठ नेता और कई बार विधायक रहे यादव को सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया। वह उपसभापति और मंत्री भी रह चुके हैं। नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के अलावा, आगामी सत्र के दौरान नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होने की संभावना है। बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मंगलवार को नीतीश कुमार मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई। मंत्रिमंडल ने अगले पाँच वर्षों में राज्य के युवाओं को एक करोड़ नौकरियाँ देने का निर्णय लिया और राज्य को 'पूर्वी भारत का तकनीकी केंद्र' बनाने का संकल्प लिया।

इसे भी पढ़ें: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नए मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया प्रभार ग्रहण, बोले- बिहार में माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने संवाददाताओं को संबोधित किया। सचिव ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्य चर्चा के बिंदु व्यापक रोज़गार सृजन और औद्योगिक विकास थे। उन्होंने कहा कि बिहार को पूर्वी भारत का 'तकनीकी केंद्र' बनाने के लिए एक रक्षा गलियारा, सेमीकंडक्टर विनिर्माण पार्क, वैश्विक क्षमता केंद्र, मेगा टेक सिटी और फिटनेस सिटी की स्थापना की जाएगी। अमृत ने कहा कि नए ज़माने की अर्थव्यवस्था के तहत, बिहार को "अगले पाँच वर्षों में एक बैक-एंड हब और वैश्विक कार्यस्थल" के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समर्पित समितियों का गठन किया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़