सफाईकर्मी के 3275 पदों के लिए पांच लाख आवेदन
कानपुर नगर निगम में सफाई कर्मियों के संविदा आधार पर निकाले गए 3275 पदों के विज्ञापन के बाद अब तक पांच लाख से अधिक आवेदन पत्र मिल चुके हैं।
कानपुर। कानपुर नगर निगम में सफाई कर्मियों के संविदा आधार पर निकाले गए 3275 पदों के विज्ञापन के बाद अब तक पांच लाख से अधिक आवेदन पत्र मिल चुके हैं और आवेदकों में स्नातक, स्नातकोत्तर युवक भी शामिल हैं जबकि इस पद के लिये शिक्षित होना जरूरी नहीं है। नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर निगम में सफाई कर्मियों के संविदा आधार पर भरे जाने वाले 3275 पदों में से करीब 1500 पद सामान्य वर्ग के और शेष आरक्षित कोटे के लिये हैं। इनके लिये कोई शैक्षिक योग्यता नहीं रखी गयी है। आवेदन की अंतिम तिथि पहले सात अगस्त थी। अभी तक करीब पांच लाख आवेदन मिल चुके हैं।
डाक विभाग के अनुसार, अभी कई फार्म उसके पास हैं जिन्हें वह जल्द ही नगर निगम को भेजेगा। इसे देखते हुये आवेदन की अंतिम तारीख अब नौ अगस्त कर दी गयी है। नगर निगम में कल रविवार को पूरे दिन काम होने पर भी केवल करीब साढ़े छह हजार फार्मो की छंटाई हो पाई और उन्हें कंप्यूटर में दर्ज किया गया। आवदेकों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर युवा शामिल हैं। नगर निगम के कार्मिक अधिकारी अतुल सिंह का कहना है कि उम्मीद से कहीं ज्यादा आवेदन आये हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। वह कहते हैं कि नगर निगम के लिये सबसे बड़ी चुनौती आवेदनों की छंटाई और इन्हें कंप्यूटर में फीड करना है।
अन्य न्यूज़