मेघालय में कोरोना वायरस के पांच और मामले सामने आए

Meghalay

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हाल में दिल्ली-हरियाणा से आए पांच और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वे शिलांग स्थित ‘कोरोना केयर सेंटर’ में है और उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं।

शिलांग। मेघालय में पांच और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड ए संगमा ने बुधवार को यह जानकारी दी। संक्रमित पाए गए पांचों लोग हाल में दिल्ली और हरियाणा से आए हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हाल में दिल्ली-हरियाणा से आए पांच और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वे शिलांग स्थित ‘कोरोना केयर सेंटर’ में है और उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: रेलवे, फ्लाइट चालू होने के बाद अब DMRC भी सेवा बहाल करने के लिए पूरी तरह तैयार, सरकार के आदेश का इंतजार

इसके साथ ही राज्य में जिन संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, उनकी संख्या बढ़कर सात (2+5) हो गई है।’’ पांच नए मामले सामने आने के साथ ही मेघालय में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जिनमें से 12 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़