ट्रक और पिकअप वाहन की भिड़ंत में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 2 2023 5:57PM
जयपुरिया पट्टा गांव के पास ट्रक और पिकअप वाहन की भिड़ंत में पिकअप वाहन में सवार तीन बच्चों और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गये
जयपुर। राजस्थान में चूरू जिले के राजगढ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक ट्रक और पिकअप वाहन की भिड़ंत में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गये। थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि जयपुरिया पट्टा गांव के पास ट्रक और पिकअप वाहन की भिड़ंत में पिकअप वाहन में सवार तीन बच्चों और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गये।
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh की अदालत ने 1998 के फर्जी मुठभेड़ मामले के सभी 36 आरोपियों को बरी किया
उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन में सवार सभी लोग सालासर बालाजी मंदिर से हरियाणा के हिसार में लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि राजगढ़ अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़