मुजफ्फरनगर में दो अलग-अलग हादसों में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत

road accident
Creative Common

सीओ ने बताया कि दूसरी घटना में एक ट्रक ने बलेंद्र (38) और उसकी पत्नी कामेश (34) समेत दो लोगों को कुचल दिया। घटना के वक्त वे जिले के मीरानपुर थाना अंतर्गत दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर सिखेड़ा गांव में शिव मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।

मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग हादसों में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस हादसे में दो महिलाओं और उनके पतियों की जान चली गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्रपाल सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत किनौनी गेट के पास शाहपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में कपिल (30), उसकी पत्नी ममतेश (28) और रमेशो देवी (26) समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि कपिल और ममतेश बाइक पर सवार थे, जबकि रमेशो देवी कार में थीं। घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सीओ ने बताया कि दूसरी घटना में एक ट्रक ने बलेंद्र (38) और उसकी पत्नी कामेश (34) समेत दो लोगों को कुचल दिया। घटना के वक्त वे जिले के मीरानपुर थाना अंतर्गत दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर सिखेड़ा गांव में शिव मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़