कुमारस्वामी को 5 साल मुख्यमंत्री रहेगें या नहीं इस पर अभी चर्चा नहीं: जी परमेश्वर

Five-year term for HDK not decided Dr G Parameshwar
[email protected] । May 25 2018 12:34PM

विश्वास मत पर मतदान से एक दिन पहले कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन ने एच डी कुमारस्वामी के पूरे पांच साल मुख्यमंत्री बने रहने के तौर - तरीकों पर अब तक चर्चा नहीं की है।

 बेंगलूरू। विश्वास मत पर मतदान से एक दिन पहले कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन ने एच डी कुमारस्वामी के पूरे पांच साल मुख्यमंत्री बने रहने के तौर - तरीकों पर अब तक चर्चा नहीं की है। यह पूछे जाने पर कि क्या कुमारस्वामी पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहेंगे तो परमेश्वर ने कहा, हमने उन तौर-तरीकों पर अब तक चर्चा नहीं की है। उन्होंने संवाददाताओं से यहां बातचीत में कहा ,अभी इस बात पर फैसला किया जाना भी बाकी है कि कौन से विभाग उन्हें दिये जाएंगे और कौन हम लोगों के पास रहेगा। उन्हें पांच साल रहना चाहिये या हमें भी मिलेगा , उन तमाम विषयों पर हमने अब तक चर्चा नहीं की है।

यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री का पद जद (एस) को पूरे पांच साल के लिये देने को लेकर कांग्रेस संतुष्ट है तो परमेश्वर ने कहा , चर्चा के बाद नफा और नुकसान को देखते हुए हम फैसला करेंगे। हमारा मुख्य ध्येय अच्छा प्रशासन देना है। शपथ ग्रहण से पहले कुमारस्वामी ने उन खबरों को खारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि उनकी पार्टी अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ 30-30 माह के लिये सरकार का नेतृत्व करने के फार्मूले पर काम कर रही है। कुमारस्वामी ने कहा था, इस तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है।

यह पूछे जाने पर कि उप मुख्यमंत्री पद के लिये पार्टी की पसंद और विभागों से संबंधित मुद्दों पर कांग्रेस के कई नेताओं के नाखुश होने के बारे में पूछे जाने पर परमेश्वर ने कहा कि किसी ने भी उनसे या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कोई पद नहीं मांगा है। परमेश्वर केपीसीसी के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा , मैंने इस बारे में सिर्फ मीडिया में खबरें देखी हैं। नेताओं के बीच किसी भी तरह के मतभेद से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि पद मांगने में कुछ भी गलत नहीं है। कांग्रेस पार्टी में कई नेता हैं जो उप मुख्यमंत्री या मुख्यमंत्री बनने में सक्षम हैं, यह कांग्रेस पार्टी की ताकत है, जब हम गठबंधन सरकार में हैं तो इस बात का फैसला कांग्रेस आला कमान को करना है कि इस स्थिति में किसे कौन सा पद दिया जाए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार के नाखुश होने और कुछ विधायकों के साथ अलग से बैठक करने के बारे में पूछे जाने पर परमेश्वर ने कहा ,सभी विधायक साथ हैं और हम शक्ति परीक्षण में सफल होंगे। उन्होंने कहा , चर्चा , समूह बैठक हुई हो या नहीं , लेकिन तथ्य यह है कि हम एकजुट हैं। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं। खबरों में कहा जा रहा है कि शिवकुमार पार्टी नेतृत्व से नाखुश हैं। वह भी उपमुख्यमंत्री पद के दावेदार थे। ।शिवकुमार ने येदियुरप्पा सरकार के विश्वास मत से पहले पार्टी के विधायकों को साथ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह कथित तौर पर उप मुख्यमंत्री पद नहीं मिलने से नाखुश हैं।

शिवकुमार को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग पर उन्होंने कहा, यह खुशी की बात है कि वह अध्यक्ष बनेंगे क्योंकि कोई अनुभवी नेता पार्टी की अगुवाई करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या कोई और नेता उनके साथ उपमुख्यमंत्री बनेगा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। परमेश्वर ने कहा कि शक्ति परीक्षण के बाद कांग्रेस और जद (एस) के नेता साथ मिलकर समन्वय समिति के बारे में फैसला करेंगे। ।उन्होंने कहा , साथ ही हम न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के लिये एक पैनल बनाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़