Flashback 2021: साल 2021 की वो शानदार घटनाएं जिसने जीता लोगों का दिल

Flashback 2021: The wonderful events of the year 2021 that won the hearts of people
निधि अविनाश । Dec 30 2021 4:00PM

13 दिसंबर 2021 को भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का दिल तो जीता ही साथ ही देश को गौरविन्त भी महसूस कराया। यह दिन भारत कभी नहीं भूलेगा क्योंकि इस दिन यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी साथ लेकर आया था।

साल 2021 खेल से लेकर बिजनेस जगत तक भारत के लिए काफी शानदार रहा और इस शानदार पल में ऐसी कई चीजें हुई जिसने लोगों का दिल भी जीता। जहां खेल में ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से इतिहास रच दिया। वहीं, बिजनेस जगत में भारतीय मूल पराग अग्रवाल ने सीईओ का पद संभाल देश को और भी गौरविन्त महसूस कराया। आज हम आपको बताते है साल 2021 में हुए वो यादगार घटनाएं जिसने सभी का दिल जीता।

इसे भी पढ़ें: कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू महासभा ने सीएम भूपेश बघेल का जलाया पुतला

1- सबसे पहले बात करेंगे ओलंपिंक में भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन की। भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी लोगों का दिल जीता और जिसकी गाथा को हमेशा याद रखा जाएगा। आपको बता दें कि, भारत ने पुरूष हॉकी में 41 साल बाद मेडल जीतने का कारनामा कर दिखाया। इस कारनामे ने न केवल देश बल्कि विदेश में भी कई लोगों का दिल जीता। पुरुष टीम ने ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतकर पदक के चार दशकों के सूखे को खत्म किया तो वही महिला हॉकी टीम ने चौथा स्थान हासिल कर इस खेल में एक बार फिर साबित करके दिखाया की लड़कियां किसी से कम नहीं होती। इन जीतों में जब पीएम मोदी द्वारा फोन कॉल कर टीम को बधाई दी गई तो वो शानदार पल इस साल के पन्नों में भी जुड़ गया जिसे हमेशा याद किया जाएगा।

2- 13 दिसंबर 2021 को भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का दिल तो जीता ही साथ ही देश को गौरविन्त भी महसूस कराया। यह दिन भारत कभी नहीं भूलेगा क्योंकि इस दिन यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी साथ लेकर आया था। देश की बेटी हरनाज ने जब मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर पर रखा तो यह भारत के हर लड़की के लिए शानदार पल से कम नहीं था। बता दें कि, भारत ने 21 साल बाद इस खिताब को दोबारा अपने नाम किया। 

3- प्रधानमंत्री मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को जब वारणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया तो इससे न केवल काशी बल्कि पूरे भारतवासी का दिल जीत लिया। भगवान भोलेनाथ की नगरी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की आधारशिला प्रधानमंत्री ने 8 मार्च 2019 को रखी गई। बता दें कि, यह कॉरिडोर प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर को गंगा नदी ललिता घाट से जोड़ता है। 

4- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा अपने आप में सुर्खियों में रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल भैरव मंदिर में जा कर पूजा की थी। उसके बाद उन्होंने गंगा स्नान किया था और फिर काशी विश्वनाथ के दर्शन किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान ऐसे कई कार्य भी किए जिसकी वजह से वह सुर्खियों में रहे और उनकी जमकर तारीफ हो रही है। जैसे कि उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई, पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना किया और उसके साथ ही बनारस के विकास को देखने के लिए आधी रात को निकल पड़ते हैं। इन तमाम वजह के साथ-साथ प्रधानमंत्री एक और वजह से सुर्खियों में रहे और वह वजह थी दिव्यांग महिला के पैर छूने की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह एक दिव्यांग महिला के पैर छूते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान एक दिव्यांग महिला उनके सामने आती हैं। उनसी मिलती हैं और उनके पैर छूने की कोशिश करती हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें यह करने से रोक दिया और खुद ही उनके पैर छू लिया। प्रधानमंत्री को ऐसा करते देख महिला भाव विभोर हो गई। हाथ जोड़कर खड़ी हो गई। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महिला से बातचीत की थी। 

इसे भी पढ़ें: मेरठ की नामी स्पोर्ट्स कंपनी की मालकिन से हुई 16.50 करोड़ की ठगी, दर्ज कराई Fir

5- भारत के पराग अग्रवाल जब ट्विटर के सीईओ नियुक्त किए गए तो यह एक देश के लिए गौरवशावी पल रहा। साल 2021 में बिजनेस जगत से आई यह खबर देश के कई लोगों का दिल जीत गई। बता दें कि, पराग अग्रवाल को 29 नवंबर 2021 को ट्विटर के सीईओ के पद में नियुक्त किया गया। आपको बता दें कि, पराग अग्रवाल ने जैक डोर्सी को सीईओ के पद पर रिप्लेस किया। पराग ने ट्विटर के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और पिछले एक दशक से वह कंपनी से जुड़े हुए है। 

6- जब तोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड की कोई उम्मीद दिखती नजर नहीं आई तब नीरज चोपड़ा ने सबके उम्मीद को गलत साबित कर देश को स्वर्ण पदक दिलाया। 7 अगस्त 2021 की इस तारीखको शायद ही कोई भारतीय भूल पाएगा। जैवलीन थ्रोअर में नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में भारत की झोली में गोल्ड दिया। यह पल हर भारतीय के लिए दिल जीतने वाला था जब भारत का राष्ट्र गान और भारतीय ध्वज सबसे ऊपर नबंर 1 पर लहारा रहा था। नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी पर पूरा देश जश्न में झूम उठा।

7- प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए दीपों के उत्सव के अवसर पर जम्मू- कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों से मुलाकात की। नौशेरा में सेना की चौकी पर मौजूद प्रधानमंत्री की तस्वीरें काफी भावुक से भरी हुई थी। इन तस्वीरों ने देशवासियों का दिल हमेशा की तरह जीता।

8- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलने जब पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे तो भारत के लोगों ने वहां भी अपने देश के पीएम का शानदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से खुशी से हाथ मिलाए। जब इनकी वीडियो और तस्वीरें इटंरनेट पर वायरल हुई तो लोगों के कमेंट और लाइक्स की भंडार लग गई। व्हाइट हाइस में अमेरिका के वाइस प्रेसिंडेट कमला हैरिस से भी पीएम मोदी की तस्वीरें साझा की गई। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ अपनी इस पहली द्विपक्षीय बैठक को उत्कृष्ट भी बताया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़