लालू को मिली सजा के बाद बोले CM नीतीश, उनके खिलाफ हमने दर्ज नहीं किया मामला, केस करने वाले लोग उधर ही हैं

Nitish Kumar
प्रतिरूप फोटो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। जो लोग उनके साथ हैं, केवल वही हैं जिन्होंने उनके खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। वे लोग भी मेरे पास आए लेकिन मैंने कहा कि आप मामला दर्ज करना चाहते हैं, लेकिन यह मेरा काम नहीं है।

पटना। चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए के गबन मामले में दोषी करार दिए गए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को रांची की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सोमवार को 5 साल की कैद और 60 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने उनके (लालू प्रसाद यादव) खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। 

इसे भी पढ़ें: लालू यादव को बड़ा झटका, चारा घोटाला केस में सुनाई गई 5 साल की सजा 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। जो लोग उनके साथ हैं, केवल वही हैं जिन्होंने उनके खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। वे लोग भी मेरे पास आए लेकिन मैंने कहा कि आप मामला दर्ज करना चाहते हैं, लेकिन यह मेरा काम नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनके खिलाफ मामला दर्ज करने वाले ज्यादातर लोग उधर ही हैं।

आपको बता दें कि चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए के गबन के मामले में दोषी करार दिए गए लालू प्रसाद यादव समेत 38 दोषियों की सजा पर बहस पूरी होने के बाद स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने दोपहर डेढ़ बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीबीआई के स्पेशल जज एसके शशि ने सजा पर पक्षकारों की 40 मिनट तक दलीलें सुनी। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश ने चारा घोटाले को लेकर लालू के पक्ष में प्रियंका की टिप्पणी की आलोचना की 

हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे लालू

राजद महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को स्पेशल सीबीआई कोर्ट द्वारा सुनाए गई सजा के खिलाफ हाई कोर्ट का रूख करेंगे। इसके साथ ही जमानत याचिका भी यथाशीघ्र हाई कोर्ट में दाखिल की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़