राजस्थान के राजसमंद में विदेशी नागरिक की मकान की बालकनी से गिरकर मौत

Rajsamand Rajasthan
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

थानाधिकारी प्रभु सिंह ने बताया कि पेरू निवासी लुइस एंजेल की मकान की बालकनी में घूमते समय असंतुलित होकर गिरने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बुधवार रात को एंजेल नशे में था और मोबाइल पर बात करते समय असंतुलित होने पर बालकनी से नीचे गिर गया। सिंह ने बताया कि उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र स्थित दरीबा खदान में कार्यरत 38 वर्षीय एक विदेशी नागरिक की बालकनी से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। थानाधिकारी प्रभु सिंह ने बताया कि पेरू निवासी लुइस एंजेल की मकान की बालकनी में घूमते समय असंतुलित होकर गिरने से मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव में ‘हमनाम’ उम्मीदवारों से संबंधित याचिका पर सुनवाई से न्यायालय का इनकार

उन्होंने बताया कि बुधवार रात को एंजेल नशे में था और मोबाइल पर बात करते समय असंतुलित होने पर बालकनी से नीचे गिर गया। सिंह ने बताया कि उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव उसके भाई मार्कोस को सौंप दिया गया है। सिंह ने बताया कि इस संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़