पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन लगाना सही होगा

Former Chief Election Commissioner said, it would be right to establish President''s rule in Karnataka
[email protected] । May 21 2018 4:40PM

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णामूर्ति ने कहा कि कर्नाटक में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की स्थिति है ऐसे में वहां राष्ट्रपति शासन लगाना सही होगा।

हैदराबाद। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णामूर्ति ने कहा कि कर्नाटक में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की स्थिति है ऐसे में वहां राष्ट्रपति शासन लगाना सही होगा। उन्होंने  बताया, ‘‘... कर्नाटक में हालात की वजह से अगर सरकार गठित नहीं हो सकती तो सही चीज राष्ट्रपति शासन लगाना होगा।’’ भाजपा, कांग्रेस और जद (एस) तीनों ही दलों के पास बहुमत नहीं होने की स्थिति में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि उनकी राय है कि राज्यपाल वजुभाई वाला को तीन महीनों के लिये राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए और इस समयावधि में भी यदि कोई सरकार गठित नहीं होती है तो विधानसभा को भंग कर नए चुनाव कराए जाएं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं कह रहा कि राष्ट्रपति शासन समाधान है लेकिन इससे समय , पैसे , विधायकों की खरीद - फरोख्त , पद के लिये सौदेबाजी और ऐसी ही दूसरी चीजों से बचा जा सकता था।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़