स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा

Bhupinder Singh Hooda
प्रतिरूप फोटो
ANI

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी- जननायक जनता पार्टी (भाजपा-जजपा) गठबंधन सरकार पर स्कूल में शिक्षकों की भर्ती नहीं करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि लगभग 38,000 शिक्षकों के पद खाली हैं।

चंडीगढ़, 12 अगस्त। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी- जननायक जनता पार्टी (भाजपा-जजपा) गठबंधन सरकार पर स्कूल में शिक्षकों की भर्ती नहीं करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि लगभग 38,000 शिक्षकों के पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ छोटे बच्चों को अपने स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भूख हड़ताल पर जाने को मजबूर किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ युवा भर्ती के लिए दर-दर भटक रहे हैं। हुड्डा ने यहां एक बयान में कहा, लेकिन सरकार न तो उनकी सुनने को तैयार है और न ही शिक्षकों की भर्ती करने को तैयार है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य समेत हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं और अस्पतालों में चिकित्सक नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग में 10 हज़ार से ज्यादा पद खाली हैं, लेकिन सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती है। उन्होंने दावा किया, यही कारण है कि हरियाणा सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार 26.9 प्रतिशत बेरोजगारी का सामना कर रहा है।

हरियाणा की बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से 37 प्रतिशत अधिक है। भाजपा और जजपा के बीच संबंधों पर हुड्डा ने कहा कि यह संकीर्ण स्वार्थों का गठबंधन है, न कि किसी विकास के एजेंडे से प्रेरित। उन्होंने कहा, लोक कल्याण और सेवा के बजाय सत्ता में बैठे लोग अपनी सेवा में लगे हुए हैं। यही कारण है कि आज राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा, राज्य के लोग कांग्रेस को एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं। राज्य में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी क्योंकि राज्य का हर वर्ग गठबंधन सरकार से नाखुश है और मानता है कि वह धोखे से सत्ता में आए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़