बड़वानी में बरसे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कहा- शिकायतों की लाइब्रेरी बना रहा हूं, सबका हिसाब होगा

Kamal nath
सुयश भट्ट । Sep 6 2021 5:08PM

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस सिलसिले में सोमवार को बड़वानी दौरे पर पहुंचे। कमलनाथ ने यहां कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं सबकी शिकायतों की लाइब्रेरी बना रहा हूं आप घबराइए मत 2023 के बाद सबका हिसाब किया जाएगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के लिए कांग्रेस अभी से ही एक्टिव मोड पर आ चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस सिलसिले में सोमवार को बड़वानी दौरे पर पहुंचे। कमलनाथ ने यहां कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं सबकी शिकायतों की लाइब्रेरी बना रहा हूं आप घबराइए मत 2023 के बाद सबका हिसाब किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:MP बीजेपी अध्यक्ष ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा,गौरव दिवस कार्यक्रम का दिया उन्हें न्यौता 

आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा आयोजित इस आदिवासी अधिकार यात्रा में कमलनाथ ने कहा कि आपके बीच आता हूं तो मेरा खून बढ़ता है, मेरी सांसें बढ़ती हैं। उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों को निशाने पर लिया। कमलनाथ ने कहा, 'आज सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों के सामने है। मैं इस बात को लेकर चिंतित रहता हूँ कि नौजवानों का भविष्य असुरक्षित है।

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले एक साल में उन्होंने 4 हजार घोषणाएं की। उन्होंने कहा शिवराज ने घोषणा कर दी कि 1 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे। पिछले 15 साल में 22 हजार घोषणाएं कर चुके हैं। मोदी जी कहते हैं कि रोजगार के लिए 1 लाख करोड़ आवंटित कर रहा हूँ। ये वही मोदी हैं जिन्होंने दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था।

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस की आदिवासी अधिकार यात्रा पर बीजेपी सरकार ने उठाएं कई सवाल, कहा - कांग्रेस को निकालनी चाहिए प्रायश्चित यात्रा 

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि उनका मुंह बहुत चलता है। उन्होंने कहा कि आप बीजेपी का सही चेहरा पहचान लीजिए। शिवराज कहते हैं कि मैं झूठ बोलने से बाज नहीं आऊंगा। मैं उन्हें कहता हूं कि आप मुंबई जाइए और एक्टिंग कीजिए। कम से कम प्रदेश का नाम तो होगा। लेकिन वे यहां जनता को गुमराह करने के लिए एक्टिंग करते हैं। 

कमलनाथ ने यहां कहा कि आदिवासी भाइयों के साथ बदतमीजी नहीं चलेगी। मुझे इंदिरा गांधी ने आदिवासियों का रक्षा करने के लिए भेजा था। बाहर हजारों लोगों को रोका जा रहा है। 2023 के बाद देखता हूं कि आपको कौन रोकता है? अपनी जेब में बीजेपी का बिल्ला लेकर चलने वाले अधिकारी ये समझ लें कि सबकी शिकायतें मेरे पास आती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़