IT firm के पूर्व कर्मचारी पर 87 करोड़ रुपये मूल्य के ‘Source Code’ की चोरी का मामला दर्ज

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons

प्राथमिकी के अनुसार, निगम ने कंपनी की सहमति या अनुमोदन के बिना ‘सोर्स कोड’ को लीक कर दिया। यह घटना 11 अक्टूबर 2025 को हुई थी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद 3 दिसंबर 2025 को कंपनी ने उसे बर्खास्त कर दिया।

बेंगलुरु में एक आईटी फर्म के पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी के खिलाफ कंपनी के लगभग 87 करोड़ रुपये मूल्य के सॉफ्टवेयर ‘सोर्स कोड’ की चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी आशुतोष निगम एक फरवरी 2020 से यहां स्थित एमाडेस सॉफ्टवेयर लैब्स इंडिया (प्रा.) लिमिटेड कंपनी में सीनियर मैनेजर रिसर्च साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत था।

प्राथमिकी के अनुसार, निगम ने कंपनी की सहमति या अनुमोदन के बिना ‘सोर्स कोड’ को लीक कर दिया। यह घटना 11 अक्टूबर 2025 को हुई थी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद 3 दिसंबर 2025 को कंपनी ने उसे बर्खास्त कर दिया।

पुलिस ने बताया कि कंपनी के एक प्रतिनिधि की शिकायत के आधार पर, आरोपी के खिलाफ 23 जनवरी को व्हाइटफील्ड सीईएन अपराध पुलिस थाने में आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़