पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कोरोना महामारी में सहायता के लिए विधायक निधि से दिए 20 लाख रूपए

 Jeetu Patwari
दिनेश शुक्ल । Apr 15 2021 10:49AM

जीतू पटवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में अगर हम पीड़ित मानवता की सेवा कर पाए तो यह एक बड़ी बात होगी। जिसके लिए हम रात दिन एक करने को तैयार है और पार्टी भावना से आगे बढक़र हम जिला प्रशासन और सरकार का सहयोग करना चाहते है और कर रहे है।

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए अपनी विधायक निधि से 20 लाख रूपए दिए है। 20 लाख रूपए की राशि जारी करने के बाद उन्होंने जन प्रतिनिधियों से भी आवाहन किया कि वह भी कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में मरीजों की सहायता के लिए कदम बढाए। जीतू पटवारी ने दो अलग-अलग पत्रों के माध्यम से जिला कलेक्टर इंदौर को अपनी विधायक निधि से राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बनने जा रहे कोविड सेंटर में उपकरण खरीदी के लिए 10 लाख रूपए की राशि जारी की तो वही कोविड मरीजों के उपचार में काम आने वाली ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाओं और वेंटिलेटर्स खरीदी के लिए 10 लाख की राशि अलग से जारी की है।

 

इसे भी पढ़ें: विवाह के नाम पर युवक के साथ धोखाधड़ी, दो महिलाओं सहित तीन पर मामला दर्ज

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में मानव सेवा में लोगों लगना चाहिए जिसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों सहित समाज से जुड़े संगठनों को आगे आकर पीड़ित मानवता की सेवा करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इंदौर से विधायक संजय शुक्ला और विधायक आकाश विजयवर्गीय भी पार्टी बंदी से उपर उठकर कोरोना महामारी के दौर में पीडि़त मावनता की सेवा में लगे है। जीतू पटवारी ने बताया कि मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को पत्र लिखकर राधा स्वामी सत्संग ब्यास को कोविड सेंटर बनाने की माँग की थी जिसे उन्होंने स्वीकर किया और वहाँ 7000 बिस्तर का कोविड सेंटर बन रहा है। जिसके लिए सभी इंदौर के जन प्रतिनिधि और स्वयं सेवी संगठन आगे आए है।

 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का शिवराज सरकार पर निशाना,कहा- ज्वालामुखी फटेगा एक दिन

जीतू पटवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में अगर हम पीड़ित मानवता की सेवा कर पाए तो यह एक बड़ी बात होगी। जिसके लिए हम रात दिन एक करने को तैयार है और पार्टी भावना से आगे बढक़र हम जिला प्रशासन और सरकार का सहयोग करना चाहते है और कर रहे है। हमारे शहर, प्रदेश और देश जल्द से जल्द इस महामारी से पार पाए यह हम भगवान से प्रार्थना करते है और जब भी लोगों को हमारी आवश्यकता लगी तब हम उनकी सेवा में खड़े है। उन्होंने बताया कि विधायक निधि से 20 लाख रूपए जारी करने के बाद वह मन में संतोष व्यक्त कर रहे है कि यह पैसा मानव सेवा के काम आएगा और लोग कोरोना संक्रमण बचाव में यह राशि सहायक सिद्ध होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़