भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने उठाए सवाल!

Former President of Congress Committee raised questions on the death of BJP MP

मंडी लोकसभा उप चुनावों के लिये कांग्रेस टिकट के दावेदार माने जा रहे कौल सिंह ठाकुर ने इलाके में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के हो रहे दौरों पर भी सवाल उठाया व कहा कि सीएम उन योजनाओं के उद्घाटन कर रहे है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय चुनाव क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनावों के चलते सियासी महौल गरमा गया है भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद यहां उपचुनाव होने जा रहे है। यही वजह है कि अब कांग्रेस ने सत्तारूढ दल को घेरना शुरू कर दिया है।कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर ने आज पूर्व सांसद की मौत पर सवाल उठाते हुये सीएम जय राम ठाकुर को अनुभवहीन बताया व कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों पर सीएम ने चुप्पी साध रखी है।

इसे भी पढ़ें: लाहौल घाटी में फंसे लोगों के लिए देवदूत बनकर उतरा हेलीकॉप्टर,रेस्क्यू अभियान जारी

मंडी लोकसभा उप चुनावों के लिये कांग्रेस टिकट के दावेदार माने जा रहे कौल सिंह ठाकुर ने इलाके में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के हो रहे दौरों पर भी सवाल उठाया व कहा कि सीएम उन योजनाओं के उद्घाटन कर रहे है। जिनका काम कांग्रेस शासन काल में हो चुका नया उनके पास कुछ नहीं है। उन्होंने मंडी में पत्रकारों को संबोधित करते हुये उन्होंने जानना चाहा कि मंडी के पूर्व सांसद रामस्वरूप की मौत मामले में सीबीआइ जांच क्यों नहीं हो रही है। जबकि उनका परिवार कह रहा है कि उन्हें दिल्ली पुलिस की जांच में कोई भरोसा नहीं है।  पूर्व सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत पर बेटे आनंद स्वरूप शर्मा ने उनकी हत्या का शक जाहिर कर उच्च स्तरीय जांच की गुहार लगाई है। आनंद का कहना है कि उनके पिता आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते थे। किसी साजिश के तहत उनकी हत्या हुई है। लेकिन सरकार अभी तक इसकी जांच सीबीआई से कराने को तैयार नहीं है। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को प्रदेश का अनुभवहीन मुख्यमंत्री हैं। सरकार चलाना उनके बस की बात नहीं हैं प्रदेश सरकार को महेंद्र सिंह चला रहे हैं, सीएम चाहें तो उनको सुपर चीफ मिनिस्टर बना दें। महेन्द्र सिंह ने जयराम ठाकुर को झूठ बोलना सीखा दिया। जलशक्ति विभाग में घोटाले हो रहे हैं। सीएम इनकी जांच नहीं करवा रहे।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को हटाने को लेकर कांग्रेसी लामबंद

यही वजह है कि मंडी में उच चुनावों को देखते हुये सीएम अधूरे कामों का उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे हैं। मैंने खुद उद्घाटन किए गए भवनों का दौरा किया है। कौल सिंह ने कहा द्रंग हलके 41 शिलान्यास व उद्घटान किए, 90 प्रतिशत काम मेरे वक्त के हैं। मुख्यमंत्री विभाग से जानकारी लें, विधायक उन्हें गुमराह कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी उनके पास है, फिर भी सड़कों की टारिंग घटिया स्तर की हो रही है। इसकी जांच करवाई जाए। मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट एयरपोर्ट कहां है। टीम आई है सर्वे कर रही है। इसलिए लोग विरोध भी कर रहे। लोगों को ठीक मुआवजा दें। जब मैं राजस्व मंत्री था जयराम ठाकुर ने विधानसभा में पूछा था आप फेक्टर 2 क्यों लागू नहीं करते। मेरे जबाव पर कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो करेंगे लागू। अब क्यों लागू नहीं कर रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़