पूर्व केंद्रीय मंत्री ई. अहमद को दिल का दौरा पड़ा, स्थिति नाजुक

[email protected] । Jan 31 2017 5:45PM

लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ई. अहमद आज संसद में उस समय बीमार हो गये जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे।

लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ई. अहमद आज संसद में उस समय बीमार हो गये जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। अहमद को दिल का दौरा पड़ा है और उनकी स्थिति नाजुक है। आरएमएल अस्पताल के सूत्रों के अनुसार केरल से सांसद अहमद वेंटीलेटर पर हैं और चिकित्सकों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजदीकी से नजर रखे हुए है। एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘‘सांसद को जब अस्पताल लाया गया तब उनकी दिल की धड़कन और नब्ज नहीं मिल रही थी। चिकित्सकों के एक दल के प्रयासों के बाद उनकी दिल की धड़कन लौटी लेकिन उनकी स्थिति नाजुक है तथा वह वर्तमान में चिकित्सकों की निगरानी में हैं।’’

इससे पहले सूत्रों ने कहा था कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) अध्यक्ष 78 वर्षीय अहमद ने बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की। सूत्रों के अनुसार संसद कर्मियों ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने का प्रयास किया लेकिन जब उनकी परेशानी जारी रही तो उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। दोपहर करीब सवा दो बजे उन्हें आरएमएल के ट्रॉमा सेंटर आईसीयू पहुंचाया गया जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। अस्पताल सूत्रों के अनुसार अहमद के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आरएमएल पहुंचे। केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अहमद पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में विदेश राज्य मंत्री रह चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़