Hyderabad में 1.7 किग्रा सोना लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 31 2023 9:27AM
हैदराबाद पुलिस की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने सोना पिघलाने का काम करने वाले एक श्रमिक समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनके पास से चोरी किए गए सोने में से 573 ग्राम सोना सात बिस्कुट के रूप में जब्त किया।
हैदराबाद। अपने आप को कथित तौर पर आयकर विभाग के अधिकारी बताने और यहां एक आभूषण की दुकान से 60 लाख रुपये के 1.7 किलोग्राम सोने के बिस्कुट के साथ फरार होने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। हैदराबाद पुलिस की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने सोना पिघलाने का काम करने वाले एक श्रमिक समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनके पास से चोरी किए गए सोने में से 573 ग्राम सोना सात बिस्कुट के रूप में जब्त किया।
इसे भी पढ़ें: Bengal school recruitment scam: आरोपी सुजय कृष्ट भद्र को ईडी ने गिरफ्तार किया
पुलिस ने कहा कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा छह अन्य फरार हैं। पुलिस के मुताबिक उन्होंने 24 मई को सिकंदराबाद में एक आभूषण की दुकान से सोने के बिस्कुट लूटने की साजिश रची और हैदराबाद पहुंचे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़