राजस्थान के जैसलमेर में चार दिवसीय मरू महोत्सव दो फरवरी से

festival in Rajasthan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि दो फरवरी से शुरू होने वाले मरू महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग द्वारा तैयारियों के साथ सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

राजस्थान के जैसलमेर में चार दिवसीय मरू- महोत्सव-2023 का आयोजन दो फरवरी से पांच फरवरी तक होगा। जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी दी। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि दो फरवरी से शुरू होने वाले मरू महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग द्वारा तैयारियों के साथ सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया है। डाबी ने बताया कि मरू महोत्सव के दौरान पोकरण में मिलिन्द गाबा, आस्था गिल, सवाई भटट्, स्वरूप खान द्वारा दो फरवरी को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि तीन फरवरी को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में सलीम सुलेमान की सेलिब्रिटी नाईट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित कर चुके तगाराम भील द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही चार फरवरी को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित कर चुके गाजी खान बरना एवं उनकी लोक कलाकार टीम द्वारा डेजर्ट सिम्फनी के साथ ही सेलिब्रिटी रघु दीक्षित द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जायेंगे।

इसके साथ ही मरू महोत्सव के अंतिम दिवस 5 फरवरी को सम के लहरदार रेतीले धोरों पर सेलिब्रिटी सलमान अली, सन्मुख प्रिया एवं अंकित तिवारी द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही निम्बला के अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम कलाकार भुट्टे खान एवं उनके दल द्वारा डेजर्ट सिम्फनी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। डाबी ने बताया कि मरू महोत्सव के तहत 2 फरवरी को प्रातः 9 बजे सालम सागर तालाब से शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

इसके साथ ही मिस्टर पोकरण, मिस पोकरण की प्रतियोगिता होगी। यहां पर साफा बांधों प्रतियोगिता के साथ ही भवाई नृत्य, रस्सा-कस्सी एवं मटका रेस का आयोजन होगा। इसी दिन सांय विद्यालय के मैदान में सेलिब्रिटी मिलिन्द गाबा, आस्था गिल के साथ ही सवाई भट्ट एवं स्वरूप खान द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएगे। जिला कलक्टर ने बताया कि पहली बार मरू महोत्सव में मिसेज जैसलमेर की प्रतियोगिता आयोजित होगी।

इसके साथ ही लोक कलाकारों की प्रस्तुति, मूमल-महिन्द्रा झांकी, मूंछ एवं साफा बांधों प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि मरू महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल द्वारा सबसे आकर्षक कार्यक्रम ‘‘कैमेल टैटू शो‘‘ का आयोजन किया जायेगा एवं 8 वें अजूबे माउंटेन बैंड की स्वर लहरियों पर यह शो होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि मरू महोत्सव के अंतिम दिन माघ पूर्णिमा की धवल चांदनी तले सम के लहरदार रेतीले धोरों पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें सेलिब्रिटी सलमान अली, सन्मुख प्रिया व अंकित तिवारी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़