Palghar में चार दिन की बच्ची गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, मां की भूमिका संदिग्ध

hospital
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस को संदेह है कि बच्ची को छोड़े जाने के दौरान आवारा जानवरों ने उस पर हमला किया। दहाणू पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “हम मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के पालघर जिले में चार दिन की एक बच्ची को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को बच्ची की मां की भूमिका पर संदेह है, क्योंकि उसके बयान में विरोधाभास पाया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, नवजात को हाल ही में दहाणू उप-जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में लाया गया था। डॉक्टरों ने शुरुआत में किसी जानवर के हमले में बच्ची के घायल होने का अंदेशा जताया, लेकिन चिकित्सकीय जांच में सामने आया कि उसके घाव ताजे नहीं थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्ची की मां से पूछताछ की।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, “शुरुआत में महिला ने दावा किया कि बच्ची गलती से गिर गई थी। बाद में उसने अलग-अलग कारण बताए, जो चिकित्सकीय निष्कर्षों से मेल नहीं खाते थे।”

उन्होंने कहा कि चोटों की प्रकृति व घटनाक्रम लापरवाही तथा संभवत: बच्ची के परित्याग का संकेत देते हैं। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने बच्ची को बाहर पड़ा देखा और महिला से सवाल किए, जिसके बाद वह शिशु को वापस लेकर आई।

पुलिस को संदेह है कि बच्ची को छोड़े जाने के दौरान आवारा जानवरों ने उस पर हमला किया। दहाणू पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “हम मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं।” अधिकारी ने बताया कि शिशु को उन्नत उपचार के लिए गुजरात के वलसाड स्थित एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़