पंजाब में कार और बस की भिड़ंत में चार की मौत

[email protected] । Mar 25 2017 2:29PM

पंजाब के बरनाला जिले के घूनस गांव के नजदीक आज एक कार की एक बस के साथ टक्कर हो गई जिससे उस कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चंडीगढ़। पंजाब के बरनाला जिले के घूनस गांव के नजदीक आज एक कार की एक बस के साथ टक्कर हो गई जिससे उस कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। बरनाला के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया, ‘‘ऑबिर्ट कंपनी की बस के साथ एक कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।’’

उन्होंने बताया कि मृतकों में दो राजस्व अधिकारी भी थे। एसएसपी ने बताया कि कार रामपुरा की तरफ जा रही थी और उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को बरनाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया, ‘‘हमने उस ऑर्बिट बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उस वाहन को जब्त कर लिया गया है।’’

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़