हरियाणा में कोरोना से चार और लोगों की मौत, 153 नये मामले

corona in Haryana

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार गुड़गांव, रोहतक, रेवाड़ी और पंचकूला जिलों में एक-एक मरीज की मौत होने की सूचना है।

चंडीगढ़। हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 153 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,581 हो गई। इस महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,993 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार गुड़गांव, रोहतक, रेवाड़ी और पंचकूला जिलों में एक-एक मरीज की मौत होने की सूचना है। 

इसे भी पढ़ें: Unlock-5 का 111वां दिन: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- टीकाकरण में प्रतिकूल असर के केवल 0.18 प्रतिशत मामले आए हैं

इसके अनुसार जिन जिलों से नए मामले सामने आये हैं उनमें गुरुग्राम के 31, पंचकूला के 25 और फरीदाबाद के 19 मरीज हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगी?1,837 हैं जबकि अभी तक 2,61,751 मरीज ठीक हो गए हैं और स्वस्थ होने की दर 98.19 प्रतिशत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़