Karnataka के चार पर्वतारोहियों की Uttarakhand में खराब मौसम की वजह से मौत

mountaineers
creative common

इस हादसे में मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। उनके अनुसार, गढ़वाल के जिलाधिकारी बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। महेश ने बताया कि भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को भी इस काम में लगाया गया है।

कर्नाटक के चार पर्वतरोहियों की उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से मौत हो गई। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राजस्व विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि महेश ने पीटीआई-को बताया कि उत्तराखंड के सहस्रताल में फंसे 19 पर्वतरोहियों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया गया लेकिन इस दौरान चार पर्वतरोहियों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। उनके अनुसार, गढ़वाल के जिलाधिकारी बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। महेश ने बताया कि भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को भी इस काम में लगाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़