कर्नाटक में कोविड-19 के चार नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हुई

coronavirus cases

एक आधिकारी ने बताया, “कर्नाटक में अब तक जिन 38 मामलों की पुष्टि हुई है उनमें से तीन केरल जाने वाले यात्री थे जो कर्नाटक में हवाई अड्डे पर उतरे थे।” सूचना में कहा गया कि सोमवार को अपराह्न दो बजे से मंगलवार की सुबह आठ बजे के बीच कर्नाटक में संक्रमण के चार नए मामलों की पुष्टि हुई

बेंगलुरु। कर्नाटक में कोरोना वायरस के चार नए मामलों की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 38 हो गई। एक आधिकारिक सूचना में कहा गया, “कर्नाटक में अब तक जिन 38 मामलों की पुष्टि हुई है उनमें से तीन केरल जाने वाले यात्री थे जो कर्नाटक में हवाई अड्डे पर उतरे थे।” सूचना में कहा गया कि सोमवार को अपराह्न दो बजे से मंगलवार की सुबह आठ बजे के बीच कर्नाटक में संक्रमण के चार नए मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से तीन व्यक्तियों ने दुबई की यात्रा की थी। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्यसभा और लोकसभा सचिवालय बंद 

इस बीच ऑस्ट्रेलिया से लौटे दो व्यक्तियों समेत तीन लोगों को घर में पृथक रहने के नियम का उल्लंघन करने पर यहां हिरासत में लिया गया और उन्हें पृथक कर दिया गया।

इसे भी देखें : भारत में कैसे किया जाता है Corona का टेस्ट 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़