रिठाला में रसायन फैक्टरी में आग लगने से चार लोगों की मौत

fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

घटना की सूचना रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक परिसर से शाम सात बजकर 25 मिनट के आसपास मिली थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक चार शवों को बरामद किया है और आग की चपेट में आए अन्य लोगों के लिए तलाश अभियान अब भी चल रहा है।

उत्तर पश्चिम दिल्ली के रिठाला में एक रसायन फैक्टरी में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि मंगलवार को रोहिणी सेक्टर-5 क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में आग लग गई और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियों को भेजा गया।

डीएफएस प्रमुख ने कहा कि घटना की सूचना रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक परिसर से शाम सात बजकर 25 मिनट के आसपास मिली थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक चार शवों को बरामद किया है और आग की चपेट में आए अन्य लोगों के लिए तलाश अभियान अब भी चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़