आगामी चुनावों में 'मुफ्त बिजली' होगा बड़ा मुद्दा, AAP के वादे के बाद सियासी दलों में बेचैनी

AAP
अंकित सिंह । Sep 20 2021 3:16PM

पार्टी की ओर से अब तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में यह ऐलान किया जा चुका है। जिसके बाद माना जा रहा है कि अन्य दलों के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा ऐलान किए गए मुफ्त बिजली के वादे को काउंटर करना मुश्किल साबित हो रहा है।

अगले 6 महीने में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित है। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा शामिल है। इन राज्यों में अब मुफ्त बिजली एक बड़ा मुद्दा बनता दिखाई दे रहा है और इसकी वजह दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी है। आम आदमी पार्टी ने मणिपुर छोड़कर बाकी राज्यों में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के साथ ही दिल्ली में अपने इस चुनाव जीत फार्मूले को इन राज्यों में भी आम आदमी पार्टी लगातार घोषणा कर रही है। चुनावी राज्यों में पार्टी की ओर से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वायदा किया जा रहा है। पार्टी की ओर से अब तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में यह ऐलान किया जा चुका है। जिसके बाद माना जा रहा है कि अन्य दलों  के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा ऐलान किए गए मुफ्त बिजली के वादे को काउंटर करना मुश्किल साबित हो रहा है।

हालांकि उन पार्टियों के लिए राहत की बात है जो सरकार में नहीं हैं। लेकिन जो पार्टियां सरकार में हैं उनके लिए मुफ्त बिजली एक बड़ा मुद्दा बनता दिखाई दे रहा है। इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए कि विधानसभा चुनाव में मुफ्त वाला ऐलान हमेशा पार्टियों के लिए प्रभावी और कारगर साबित होता रहा है।

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल “मॉडल” के डर से कांग्रेस और भाजपा ने बदले मुख्यमंत्री: आम आदमी पार्टी

उत्तराखंड

आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया जा चुका है। इसके काट के लिए भाजपा शासित इस राज्य की सरकार को आनन-फानन में मुफ्त बिजली देने का वादा करना पड़ गया। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने और 100 से 200 यूनिट तक खर्च करने वाले परिवारों को 50 प्रतिशत छूट देने का वादा कर दिया। कांग्रेस के हरीश रावत ने भी यह ऐलान कर दिया है कि राज्य में पार्टी की सरकार बनते ही 100 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी और 1 साल बाद इसे 200 यूनिट कर दिया जाएगा। 

पंजाब

पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने सभी परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर दिया है। आम आदमी पार्टी पंजाब में मजबूती से आगे बढ़ रही है। 2017 के चुनाव में भी पार्टी ने पंजाब में अच्छा प्रदर्शन किया था। कांग्रेस में जारी उथल-पुथल के बीच आम आदमी पार्टी को पंजाब में इस बार सत्ता का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के इस ऐलान के काट के तौर पर पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली भाजपा द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में तीन पार्षदों का निष्कासन खोखली व दिखावटी कार्रवाई: आप

उत्तर प्रदेश और गोवा

उत्तर प्रदेश और गोवा में भी आम आदमी पार्टी की ओर से 300 मिनट में बिजली दिए जाने का वादा किया गया है। उत्तर प्रदेश में तो इस ऐलान के साथ ही खलबली मचनी शुरू हो गई। योगी सरकार ने अपना रिपोर्ट कार्ड तक जारी कर दिया। आप के ऐलान पर अखिलेश यादव ने कहा कि जितना काम बिजली के लिए उनकी सरकार में हुआ, उतना किसी ने नहीं किया। जब वो सरकार में आएंगे तो गरीबों को, किसान को व्यापारी को सभी को बेहतर बिजली मिलेगी। दूसरी ओर गोवा के मुख्यमंत्री ने इस पर कहा कि यहां के लोग बहुत स्मार्ट है और वह इस झांसे में नहीं आएंगे। लेकिन उनकी प्रतिक्रिया यह बताने में काफी है कि इस ऐलान के बाद राज्य में चुनाव पर इसका क्या फर्क पड़ सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़