Kashmir में ताजा बर्फबारी, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आंशिक रूप से बहाल

snowfall
प्रतिरूप फोटो
ANI

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ान परिचालन सामान्य रूप से जारी है।’’ अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सेवाएं भी निर्धारित समयसारणी के अनुसार उपलब्ध हैं।

भारी बर्फबारी के कारण दो दिन से अधिक समय तक बंद रहने के बाद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया। श्रीनगर समेत कश्मीर के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार सुबह ताजा बर्फबारी हुई जिससे राजमार्ग पर बर्फ हटाने के कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।

यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। नाशरी और नवयुग सुरंगों के बीच फंसे वाहनों को पहले हटाया जा रहा है।’’

शुक्रवार को भारी बर्फबारी के कारण सड़क बंद होने के बाद से 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे गए थे। श्रीनगर शहर में भी तड़के हल्की बर्फबारी हुई। हालांकि, श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों का संचालन खराब मौसम से प्रभावित नहीं हुआ और तीन उड़ान पहले ही आ चुकी हैं।

यहां भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ान परिचालन सामान्य रूप से जारी है।’’ अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सेवाएं भी निर्धारित समयसारणी के अनुसार उपलब्ध हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़