- |
- |
लखनऊ में 22 जनवरी से लगेगा हुनर हाट, वोकल फॉर लोकल होगा आकर्षण
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 20, 2021 16:48
- Like

आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस आयोजन में देश के 31 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों के साथ हुनर के लगभग 500 उस्ताद शामिल हो रहे हैं। इस हुनर हाट का औपचारिक उद्घाटन 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।
नयी दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 24वें हुनर हाट का आयोजन लखनऊ में 22 जनवरी से चार फरवरी के बीच किया जाएगा जिसका आकर्षण वोकल फॉर लोकल होगा। आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस आयोजन में देश के 31 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादों के साथ हुनर के लगभग 500 उस्ताद शामिल हो रहे हैं। इस हुनर हाट का औपचारिक उद्घाटन 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।
लखनऊ के हुनर हाट में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाण, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओड़िशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित 31राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों सेहुनर के लगभग 500 उस्ताद शामिल हो रहे हैं। आने वाले दिनों में हुनर हाट का आयोजन मैसूर, जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, मुंबई, हैदराबाद, नई दिल्ली, रांची, कोटा, सूरत/अहमदाबाद, कोच्चि, पुडुचेरी और अन्य स्थानों पर होगा।#हुनरहाट अवध शिल्पग्राम, लखनऊ (यूपी), 22 जनवरी से 04 फरवरी, 2021#HunarHaat Avadh Shilpgram, Lucknow (UP) from 22nd January to 04th February, 2021. #AatmaNirbharBharat #Vocal4Local @PMOIndia @myogiadityanath @hunarhaat pic.twitter.com/uRZ6jQ1Dec
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) January 20, 2021
श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने फिर उठाई आवाज, विधानसभा में नियम 52 के तहत चर्चा की माँग
- दिनेश शुक्ल
- मार्च 3, 2021 23:46
- Like

पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि उन्होंने निमय 52 के तहत विधानसभा अध्यक्ष से सदन में श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के दीर्घकालिक बंद होने, सटडाउन के लिए निर्माता तथा अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने और इस सटडाउन से कुल हानि के विषय पर आधे घंटे की चर्चा के लिए समय मांगा है।
इसे भी पढ़ें: शिवराज सरकार आम बजट झूठ का पुलिंदा,आंकड़ों का मायाजाल, दिशाहीन व बेहद निराशाजनक- कमलनाथ
इसे भी पढ़ें: नाबालिग लड़की के साथ परिचित युवक ने खंडहर में बंधक बनाकर किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव रखेगा प्रदेश सरकार का बजट- विष्णुदत्त शर्मा
Related Topics
श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना मंहगी बिजली विधानसभा प्रश्न नियम 52 के तहत चर्चा जीतू पटवारी कांग्रेस शिवराज सरकार भ्रष्ट्राचार प्राइवेट बिजली कंपनियां एमपी न्यूज हिन्दी एमपी न्यूज Shri Singaji Thermal Power Project Expensive Electricity Assembly Question Discussion under Rule 52 Jeetu Patwari Congress Shivraj Government Corruption Private Power Companies MP News Hindi MP Newsशशिकला ने राजनीति से संन्यास का किया ऐलान
- अभिनय आकाश
- मार्च 3, 2021 21:54
- Like

तमिलनाडु चुनाव से पहले शशिकला ने बयान जारी करके संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सत्ता और पड़ कभी लक्ष्य नहीं रहा।
पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है लेकिन तमिलनाडु की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आई है। तमिलनाडु चुनाव से पहले शशिकला ने बयान जारी करके संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सत्ता और पड़ कभी लक्ष्य नहीं रहा। शशिकला ने तमिलनाडु की जनता का आभार व्यक्त किया इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से डीएमके को चुनाव में हराने की अपील की।
उद्धव ने कहा- किसानों के रास्तों में कील-कांटे और चीन को देखकर भाग जाते, बीजेपी ने किया पलटवार
- अभिनय आकाश
- मार्च 3, 2021 20:54
- Like

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में कहा किसान परेशान है, बिजली और पानी की सप्लाई रोकी जा रही है। उनके रास्तों में कील-कांटे बिछाए जा रहे हैं। लेकिन चीन को देखते ही भाग जाते हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे मुश्किल में हैं और केंद्र सरकार उनके रास्तों में कील-कांटे बिछा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की बिजलियां काटी जा रही है और पानी की सप्लाई रोकी जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में कहा किसान परेशान है, बिजली और पानी की सप्लाई रोकी जा रही है। उनके रास्तों में कील-कांटे बिछाए जा रहे हैं। लेकिन चीन को देखते ही भाग जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,863 नए मामले, 54 और मरीजों की मौत
उद्धव ठाकरे के बयान को लेकर महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा है। फडणवीस ने कहा कि इस तरह के बयान देकर मुख्यमंत्री ने हमारे सैनिकों के शौर्य का अपमान करने का काम किया है। मैं इसकी भर्त्सना करता हूं। हमारे सैनिकों ने 30 डिग्री तापमान में चीन के सैनिकों का मुकाबला कर उन्हें खदेड़ा है।
The chief minister said -- 'China se hum bhagte hain'. It is an insult to our soldiers. Our soldiers faced the Chinese at -30°C temperature, laid down their lives & chased away the Chinese. I condemn his statement: Maharashtra Leader of Opposition Devendra Fadnavis pic.twitter.com/W9WmLlOIiH
— ANI (@ANI) March 3, 2021

