Kanpur में सट्टेबाजी व हवाला कारोबार से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़, पांच लोग गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस आगरा के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज से आरोपियों के संदिग्ध संबंधों की भी जांच कर रही है, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

कानपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी और हवाला गतिविधियों में कथित रूप से संलिप्त एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान लगभग दो करोड़ रुपये और करीब 62 किलोग्राम चांदी जब्त की गई।

अपर पुलिस उपायुक्त सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर विशेष अभियान समूह (एसओजी) और स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात कलेक्टरगंज के धनकुट्टी इलाके में रमाकांत गुप्ता के आवास पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि अन्य गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल जैन, शिवम त्रिपाठी, सचिन गुप्ता और वंशराज के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी कानपुर के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं।

रामटेके के अनुसार, छापेमारी के दौरान नकदी और चांदी के अलावा मॉडम, कंप्यूटर और लैपटॉप सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि भारतीय मुद्रा के साथ-साथ नेपाली मुद्रा भी जब्त की गई है।

पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने घटनास्थल का दौरा कर जांच का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि अपराध के दायरे का पता लगाया जा सके और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके।

रामटेके ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को पिछले कई दिनों से शहर में सट्टेबाजी, हवाला लेनदेन और शेयर बाजार से जुड़ी अवैध गतिविधियों को लेकर सूचनाएं मिल रही थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘इन्हीं सूचनाओं के आधार पर छापा मारा गया, जिसके परिणामस्वरूप लगभग दो करोड़ रुपये और करीब उतनी ही कीमत की 61.86 किलोग्राम चांदी बरामद हुई।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस आगरा के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज से आरोपियों के संदिग्ध संबंधों की भी जांच कर रही है, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने बताया कि बरामद नेपाली मुद्रा के स्रोत की भी पुष्टि की जा रही है। रामटेके ने कहा कि पूछताछ और कानूनी कार्रवाई जारी है तथा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़