गौरव गोगोई ने असम में हाथियों की मौत पर जताई चिंता, कहा- दूरदर्शिता और जवाबदेही की कमी से बढ़ रही त्रासदियां

Gaurav
ANI
अभिनय आकाश । Dec 20 2025 3:44PM

वर्तमान सरकार के तहत अनियोजित और अनियमित विकास के कारण वन क्षेत्र सिकुड़ रहा है और पारंपरिक प्रवासन मार्ग बाधित हो रहे हैं, साथ ही पारिस्थितिक सुरक्षा उपायों का भी कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने असम में राजधानी एक्सप्रेस से टक्कर के बाद आठ हाथियों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की है और राज्य में बढ़ते मानव-पशु संघर्ष को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि दूरदर्शिता और जवाबदेही की कमी के कारण ऐसी त्रासदियां लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि असम में राजधानी एक्सप्रेस से टक्कर के बाद आठ हाथियों की मौत बेहद चिंताजनक है और राज्य में बढ़ते मानव-पशु संघर्ष की चुनौती को रेखांकित करती है। ऐसी घटनाएं हाल के वर्षों में प्राकृतिक आवासों के तेजी से क्षय और विखंडन की ओर इशारा करती हैं। वर्तमान सरकार के तहत अनियोजित और अनियमित विकास के कारण वन क्षेत्र सिकुड़ रहा है और पारंपरिक प्रवासन मार्ग बाधित हो रहे हैं, साथ ही पारिस्थितिक सुरक्षा उपायों का भी कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Assam Train Accident | असम में खौफनाक ट्रेन हादसा! राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की दर्दनाक मौत

उन्होंने आगे कहा, दूरदर्शिता और जवाबदेही की कमी ने इन त्रासदियों को और भी अधिक बढ़ा दिया है। विकास नीतियों में अल्पकालिक मुनाफे के बजाय लोगों, समुदायों और पर्यावरण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इस संतुलन की अनदेखी करने से असम में पारिस्थितिक क्षति और सामाजिक लागत और भी बढ़ जाती है।आज तड़के, एन.एफ. रेलवे के लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख-कामपुर खंड में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसमें ट्रेन संख्या 20507 डीएन सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। सात हाथियों की मौत हो गई है, जबकि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। 

इसे भी पढ़ें: जुबीन गर्ग की मौत में कोई साजिश नहीं, सिंगापुर पुलिस ने दिया बड़ा बयान, जांच अब भी जारी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही, एन.एफ. रेलवे के महाप्रबंधक और लुमडिंग तथा दुर्घटना राहत ट्रेनों के मंडल रेलवे प्रबंधक सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया। 

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़