Zubeen Garg की मौत पर गौरव गोगोई का CM Himanta से सीधा सवाल- Singapore सही या आपकी SIT?

असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने गायक जुबीन गर्ग की मौत पर असम सरकार और सिंगापुर के विरोधाभासी दावों को लेकर सवाल उठाए हैं। जहां मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा इसे हत्या बता रहे हैं, वहीं सिंगापुर की रिपोर्ट इसे स्वाभाविक मौत कहती है, जिसके बीच असम सरकार ने मामले के लिए विशेष लोक अभियोजकों की टीम नियुक्त की है।
असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने शुक्रवार को हिमंता बिस्वा सरमा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि गायक जुबीन गर्ग की मौत को लेकर विरोधाभासी दावे सामने आ रहे हैं। गोगोई ने कहा कि जहां असम के मुख्यमंत्री ने इसे 'हत्या' बताया है, वहीं सिंगापुर के अधिकारियों ने जांच के बाद कहा है कि मौत स्वाभाविक थी और इसमें किसी तरह की साजिश नहीं थी। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि किस बात पर भरोसा किया जाए।
इसे भी पढ़ें: CM Himanta Biswa Sarma का Women Empowerment Mission, असम की 32 लाख महिलाएं बनेंगी 'लखपति'
एएनआई से बात करते हुए गोगोई ने कहा कि हमें किस पर भरोसा करना चाहिए? असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि जुबीन गर्ग की हत्या हुई थी और उनकी एसआईटी टीम के जरिए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। चार्जशीट में पांच से छह लोगों के खिलाफ साजिश के आरोप लगाए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने जुबीन गर्ग की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि सिंगापुर सरकार ने विस्तृत जांच के बाद निष्कर्ष निकाला है कि मौत स्वाभाविक थी और इसमें किसी तरह की साजिश नहीं थी।
उन्होंने आगे कहा कि सिंगापुर सरकार का कहना है कि यह एक सामान्य मौत थी और इसमें कोई साजिश नहीं थी। गहन जांच के बाद उनका यही निष्कर्ष है। तो हमें किस पर भरोसा करना चाहिए, सिंगापुर पक्ष पर या मुख्यमंत्री हिमंता शर्मा पर, जिन्होंने खुद विधानसभा में कहा था कि जुबीन गर्ग की हत्या की गई थी? इस सप्ताह की शुरुआत में, असम सरकार ने जुबीन गर्ग हत्याकांड में विशेष लोक अभियोजकों की एक टीम की नियुक्ति को मंजूरी दी।
इसे भी पढ़ें: पिता की राह पर Gaurav Gogoi, पूछा- कौन हैं Himanta Biswa Sarma? Assam की सियासत में हलचल
यह निर्णय शुक्रवार शाम गुवाहाटी के लोक सेवा भवन में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। मंत्रिमंडल के निर्णयों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने जुबीन गर्ग हत्याकांड में विशेष लोक अभियोजकों की एक टीम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
अन्य न्यूज़













