गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के शहरी इलाकों को रेड जोन में किया गया शामिल

Gautam Budh Nagar and Ghaziabad

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रधान सचिव अमित मोहन प्रसाद ने भी राज्य के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रेड या ग्रीन जोन में नहीं आने वाले जिलों को ऑरेंज जोन में रखा जाए।

नोएडा (उत्तर प्रदेश)।  उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के शहरी इलाकों को कोविड-19 रेड जोन में रखा है। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह बात कही गई है। कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच केन्द्र सरकार ने हालात की गंभीरता के आधार पर सभी जिलों को रेड , ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटने का फैसला किया था।इसी के आधार पर विभिन्न जिलों में पाबंदियां लगाई गई हैं। रेड जोन में अधिक पाबंदियां हैं तो ग्रीन जोन में बहुत कम। लखनऊ में जारी आदेश में कहा गया है कि मेरठ, आगरा और कानपुर के शहरी इलाकों को भी रेड जोन की श्रेणी में रखा गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रधान सचिव अमित मोहन प्रसाद ने भी राज्य के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रेड या ग्रीन जोन में नहीं आने वाले जिलों को ऑरेंज जोन में रखा जाए। एक आधिकारी बयान के अनुसार प्रसाद ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया, रेड जोन की श्रेणी में रखे गए जिलों के अधिकारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लिये अपने निर्णय खुद लेने के लिये स्वतंत्र हैं। बयान के अनुसार वे जिले, जिनमें बीते 21 दिन से कोई मामला सामने नहीं आया है, वे अपने आप ही ग्रीन जोन में तब्दील हो जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़