ex-RG Kar principal को दी थी जन्मदिन की बधाई, ममता बनर्जी का पुराना लेटर आया सामने

RG Kar principal
ANI
अभिनय आकाश । Aug 23 2024 5:24PM

इंडिया टुडे समूह की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि डॉ. घोष उन हस्तियों के एक छोटे समूह का हिस्सा थे जिन्हें मुख्यमंत्री सद्भावना के तौर पर उनके जन्मदिन पर व्यक्तिगत पत्र भेजते थे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा 2022 में पूर्व आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को उनके जन्मदिन पर लिखा गया एक पुराना लेटर सामने आया है। भाजपा ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या के मामले में जांच के दायरे में आए डॉ. घोष का मुख्यमंत्री के साथ घनिष्ठ संबंध था। इंडिया टुडे समूह की  रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि डॉ. घोष उन हस्तियों के एक छोटे समूह का हिस्सा थे जिन्हें मुख्यमंत्री सद्भावना के तौर पर उनके जन्मदिन पर व्यक्तिगत पत्र भेजते थे।

इसे भी पढ़ें: Kolkata Horror: BJP का आरोप, दुनिया की सबसे नाटकीय नेता हैं ममता बनर्जी, पीड़ित परिवार को खरीद रही

भाजपा नेता और प्रवक्ता प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि यह कोई रहस्य नहीं है कि डॉ. संदीप घोष, जिन्होंने मामले में सीबीआई द्वारा मैराथन पूछताछ का सामना किया है, को ममता बनर्जी की अच्छी किताबों में होने का विशेषाधिकार मिला है। टिबरेवाल ने कहा कि यही कारण है कि जब सतर्कता रिपोर्ट के बाद आरजी कर अस्पताल में अनियमितताओं का पता लगाने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया, तो डॉ. संदीप घोष को नहीं हटाया गया। वह अभी भी कॉलेज में बरकरार थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़