गोवा विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर की विधायकों से अपील, कहा- सत्र से पहले कराएं कोरोना जांच

Rajesh Patnekar

गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पाटनेकर ने कहा कि मैं सभी विधायकों से अपील करता हूं कि वे अपनी कोविड-19 की जांच कराएं। विधानसभा का मानसून सत्र 27 जुलाई से आरंभ होगा।

पणजी। गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पाटनेकर ने मानसून सत्र से पहले सभी विधायकों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच कराएं। पाटनेकर ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि विधायकों को कोविड-19 जांच करानी चाहिए, क्योंकि वे बाहर निकल रहे हैं, लोगों से मिल-जुल रहे हैं और उनकी सेवा कर रहे हैं। पाटनेकर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दो दिन पहले ही भाजपा के एक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिनका मडगांव के ईएसआई अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: घरेलू पर्यटकों के लिए अनलॉक हुआ गोवा, जाने से पहले जान तो लें किन बातों का रखना है ख्याल 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायक अकसर उन स्थानों पर जाते हैं, जहां कोरोना वारयस संक्रमण के मामले सामने आए हैं, इसलिए यदि वे अपनी जांच करा लेते हैं, तो यह बेहतर होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी विधायकों से अपील करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं।’’ विधानसभा का मानसून सत्र 27 जुलाई से आरंभ होगा। इस बीच, राज्य विधानसभा विभाग ने बृहस्पतिवार को विधायकों को परामर्श जारी कर उनसे कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर बैठक करने से बचने को कहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़