गुलाम नबी आजाद जम्मू पहुंचे, अगले हफ्ते कर सकते हैं अपनी पार्टी का ऐलान
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद के एक करीबी सूत्र ने जल्द ही नये दल की घोषणा की खबर की पुष्टि की है। आजाद के 27 सितंबर को श्रीनगर का दौरा करने की जानकारी साझा करते हुए सूत्र ने कहा, ‘‘वह (आजाद) आज दिन में वरिष्ठ और दूसरी कतार के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।’’
जम्मू। पिछले महीने कांग्रेस से अपना पांच दशक से अधिक पुराना नाता तोड़ने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद अगले कुछ दिनों में अपनी पार्टी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। दिल्ली से जम्मू पहुंचे आजाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं अपने दल की शुरुआत करने से पहले कल (सोमवार को) मीडिया को आमंत्रित करने जा रहा हूं। मैं यहां कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने आया हूं।’’
इसे भी पढ़ें: नए CM को लेकर कांग्रेस में तकरार तेज, मंत्री धारीवाल के घर गहलोत कैंप के 20 विधायकों की मीटिंग
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद के एक करीबी सूत्र ने जल्द ही नये दल की घोषणा की खबर की पुष्टि की है। आजाद के 27 सितंबर को श्रीनगर का दौरा करने की जानकारी साझा करते हुए सूत्र ने कहा, ‘‘वह (आजाद) आज दिन में वरिष्ठ और दूसरी कतार के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि नयी पार्टी के नाम और झंडे को अंतिम रूप दे दिया गया है और जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य में एक या दो दिन में नया दल सामने आ जाएगा।
अन्य न्यूज़