छुट्टी पर जाने को कहा जाता है तो पद से इस्तीफा दे दूंगा: कुलपति

Girish Tripathi says Will resign if asked to proceed on leave

बीएचयू के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि अगर उनको छुट्टी पर जाने को कहा जाएगा तो वह अपने पद से ‘त्यागपत्र’ दे देंगे।

नयी दिल्ली। बीएचयू के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि अगर उनको छुट्टी पर जाने को कहा जाएगा तो वह अपने पद से ‘त्यागपत्र’ दे देंगे। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अभी तक उनसे ऐसा करने को नहीं कहा है। मंत्रालय ने इस बीच त्रिपाठी के उत्तराधिकारी के लिए नामों को शॉर्टलिस्ट करने की सामान्य प्रक्रिया शुरू कर दी है। वह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में हाल में हुई हिंसा से निपटने को लेकर विवाद के केंद्र में हैं। उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

त्रिपाठी ने पीटीआई से कहा, ‘‘अब तक मुझसे इस तरह की कोई भी बात नहीं कही गई है। मैं घटना के दिन से मानव संसाधन विकास मंत्री (प्रकाश जावड़ेकर) से संपर्क में हूं और उनको स्थिति और उठाए गए कदमों से अवगत कराया है। लेकिन अगर मुझे छुट्टी पर जाने को कहा जाता है तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।’’ कुलपति ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने की दिशा में कई काम किये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत कुछ किया है, कार्यकाल समाप्त होने से दो माह पहले छुट्टी पर जाना अपमानजनक होगा। ऐसे में मैं पद छोड़ना पसंद करूंगा।’’

मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि उनके उत्तराधिकारी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन नये कुलपति की नियुक्ति के समय बीएचयू परिसर में हिंसा पूरी तरह एक ‘संयोग’ है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अशांति की स्थिति पैदा नहीं होती, फिर भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाती।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़