जय श्री राम नारे के सामने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली छात्रा बोलीं, अगली बार हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलूंगी

muskan
अभिनय आकाश । Feb 13 2022 12:32PM

मुस्कान ने कहा कि कि मैंने सांप्रदायिक आधार पर अल्लाह-हुअकबर नहीं चिल्लाया। मैं हिंदू-मुस्लिम विभाजन पैदा नहीं करना चाहती। भले ही पूरे देश में लोग उसके शब्दों को लेकर बहस कर रहे हो।

जय श्रीराम के नारों के जवाब में अल्लाह हू अकबर जैसे नारे देने के बाद मौलाना से लेकर  मुस्लिम संगठन की पहली पसंद बनीं बीबी मुस्कान खान ने कहा कि मैंने सांप्रदायिक आधार पर अल्लाह-हू अकबर नहीं चिल्लाया। अगली बार हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलूंगी। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा मुस्कान ने कहा कि कि मैंने सांप्रदायिक आधार पर अल्लाह-हुअकबर नहीं चिल्लाया। मैं हिंदू-मुस्लिम विभाजन पैदा नहीं करना चाहती। भले ही पूरे देश में लोग उसके शब्दों को लेकर बहस कर रहे हो। वाणिज्य द्वितीय वर्ष की छात्रा और जिम मालिक की बेटी 19 वर्षीय मुस्कान कानून की पढ़ाई करना चाहती हैं। उसके पास कोई तत्काल रोल मॉडल नहीं है, लेकिन वह अपने विश्वास और अल्लाह के सिद्धांत में ताकत मिलती है।

इसे भी पढ़ें: मैं रहूं या ना रहूं एक दिन हिजाब पहनी बच्ची बनेगी प्रधानमंत्री, AIMIM सांसद ओवैसी का ट्वीट

मुस्कान ने कहा कि बचपन से ही हिजाब पहनना प्राथमिकता रही है। मेरे परिवार में हर कोई हिजाब पहनता है। यह हमारे लिए इस्लाम के प्रतीक से परे है; यह हमारे स्वाभिमान जैसा है। जब 8 फरवरी को मांड्या (बेंगलुरू से 100 किमी) में पीईएस कॉलेज के अंदर भगवा शॉल पहने पुरुषों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए, तो मुस्कान ने काउंटर किया, 'अल्लाह-हू-अकबर' चिल्लाया और बिना किसी घबराहट के सीधे कॉलेज में चली गई। उस दिन की घटना के बारे में बात करते हुए मुस्कान ने कहा कि मैं उनकी कट्टरता से हतप्रभ रह गई। उनकी संख्या  बहुत थी।  मेरे चारों ओर इतने सारे लड़कों के साथ, मुझ पर हमला करने के लिए आ रहा था, मैंने अल्लाह से प्रार्थना की कि वह मुझे उस स्थिति से निकालने में मदद करे और अल्लाह-हू-अकबर शब्द निकल आए। मुस्कान ने कहा कि अगर उसे फिर कभी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ता है तो हिंदुस्तान जिंदाबाद जरूर कहूंगा। 

इसे भी पढ़ें: हिजाब विवाद: कर्नाटक के उडुपी के सभी हाई स्कूलों में 14 फरवरी से 19 फरवरी तक धारा 144 लागू

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बुर्का पहनी बीबी मुस्कान खान नाम की छात्रा भगवा स्कार्फ पहने युवाओं द्वारा उसे परेशान करने के दौरान उनका विरोध करती नजर आई। घटना मांड्या जिले के पीईएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स का है. जहां पर मुस्कान नामक छात्रा अपनी स्कूटी पार्क करने के बाद बुर्का पहनकर कॉलेज परिसर में जा रही थी तभी जय श्री राम के नारे लगाते हुए कुछ लोगों ने उसे घेर लिया। लड़की की तरफ से भीड़ के सामने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाया गया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़