मुझे शांति दीजिए, मैं वार्ता की कोशिश जारी रखूंगी: महबूबा
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज लोगों से अपील की कि ‘‘ मुझे अमन दें, मैं बातचीत की कोशिश जारी रखूंगी।’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का एजेंडा लोगों को हिंसा के दलदल से बाहर निकालना है।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज लोगों से अपील की कि ‘‘ मुझे अमन दें, मैं बातचीत की कोशिश जारी रखूंगी।’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का एजेंडा लोगों को हिंसा के दलदल से बाहर निकालना है।
लोगों से सहयोग की मांग करते हुए महबूबा ने कहा कि राज्य में शांति बनाए रखने पर ही वार्ता और मेल-जोल की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सकती है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के देवसर इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे अमन दीजिए। मैं बातचीत की कोशिश जारी रखूंगी। करगिल-स्कारडू, जम्मू-सियालकोट, नौशेरा-झांगर आदि मार्गों को खोलने की कोशिश करूंगी। अगर शांति रहती है तो मेरी कामना है कि दोनों तरफ के लोग उन्नति और विकास के रास्ते पर साथ चलें।’’
मुख्यमंत्री ने इलाके में प्रमुख विकास परियोजनाओं की नींव रखी। महबूबा ने कहा कि उनकी सरकार का एजेंडा राज्य के लोगों को हिंसा के चक्र से बाहर निकालना है। राज्य में परामर्शदात्री प्रक्रिया की शुरूआत का मकसद मुद्दों को हल करना और जम्मू कश्मीर का देश में मॉडल राज्य के तौर पर विकास करना है। उन्होंने कहा कि करीब 10,000 युवकों पर से मामलों को वापस लेना और 61,000 दिहाड़ी मजदूरों को नियमित करने जैसे कई जनकल्याणकारी फैसले किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सरहदों पर स्थिति प्रोत्साहन देने वाली नहीं है और जल्दी-जल्दी मौतों और तबाही की रिपोर्टें आती हैं। इस वजह से ग्रामीण बंकरों के निर्माण की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजन का दंश अब भी झेल रहे हैं। महबूबा ने युवाओं से हिंसा के रास्ते पर न जाने की अपील की।
अन्य न्यूज़