गोवा विधानसभा अध्यक्ष सरकार को सत्र को छोटा ना करने दें: कांग्रेस

Congress
Prabhasakshi

गोवा की भाजपा सरकार द्वारा पंचायत चुनाव के बहाने विधानसभा सत्र को छोटा कर दिये जाने की आशंका प्रकट करते हुए कांग्रेस ने सोमवार को (विधानसभा) अध्यक्ष से 11 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र के साथ ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया।

पणजी। गोवा की भाजपा सरकार द्वारा पंचायत चुनाव के बहाने विधानसभा सत्र को छोटा कर दिये जाने की आशंका प्रकट करते हुए कांग्रेस ने सोमवार को (विधानसभा) अध्यक्ष से 11 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र के साथ ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया। पणजी के समीप पोरवोरिम में विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि इस सत्र में उनके सहयोगी विभिन्न मुद्दों पर प्रमोद सावंत सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: शिवसैनिकों से बोले उद्धव- लड़ना है तो मेरे साथ रहिए, शिंदे को दी चुनौती- हिम्मत है तो मध्यवर्ती चुनाव में आओ

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन असहज स्थिति से बचने के लिए ऐसी संभावना है कि भाजपा नीत सरकार पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता का बहाना देकर मानसून सत्र को छोटा न कर दे। जिला परिषद चुनाव के दौरान भाजपा ने सत्र इसी तरह छोटा कर दिया था। विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर को ऐसा नहीं होने देना चाहिए।’’ प्रदेश में 10 अगस्त को पंचायत चुनाव हैं और 20 जुलाई को आदर्श आचार संहिता प्रभाव में आ जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़