मुंबई हादसा: इंजीनियर ने पिता को विमान की खराब स्थिति के बारे में बताया था

Going To Fly In A Sick Aircraft: Maintenance Engineer Told Father Hours Before Crash
मुंबई में कल हुए विमान हादसे में मारे गये पांच लोगों में शामिल इसकी रखरखाव इंजीनियर सुरभि गुप्ता ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि वह ‘खराब विमान’ में उड़ान के लिए जा रही हैं।

चंडीगढ़। मुंबई में कल हुए विमान हादसे में मारे गये पांच लोगों में शामिल इसकी रखरखाव इंजीनियर सुरभि गुप्ता ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि वह ‘खराब विमान’ में उड़ान के लिए जा रही हैं। सुरभि ने कल सुबह सोनीपत में अपने पिता से फोन पर बात की थी और विमान की खराब हालत के बारे में बताया था। सुरभि के पिता एस पी गुप्ता ने आज सोनीपत में अपने आवास पर संवाददाताओं को बताया कि हमारी कल सुबह फोन पर बात हुई थी। रोजाना की बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह बदतर हालत वाले विमान में कुछ देर बाद उड़ान भरेगी। उसने बताया कि विमान की हालत बहुत खराब है...

पिता ने आश्चर्य जताया कि ठीक हालत में नहीं होने के बावजूद उड़ान भरने की अनुमति किसने दी। हालांकि,  गुप्ता ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस घटना के बाद अधिकारियों द्वारा उच्च स्तरीय जांच की जायेगी जिससे यह पता चल सके इस हादसे के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं। सुरभि की पिछले साल ही शादी हुई थी और उसके पति भी पायलट हैं। हाल में महाराष्ट्र सरकार ने बहादुर युवा महिला के तौर पर सुरभि का सम्मान किया था। 

मुंबई के घाटकोपर में कल 12 सीट वाला छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे उसमें सवार दो पायलट और दो रखरखाव इंजीनियर की मौत हो गयी थी। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई थी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़