Goldie Solar 2024-25 तक 5,000 लोगों की भर्ती करेगी

Goldie Solar
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

गुजरात की कंपनी अपनी मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता को छह गीगावॉट (जीडब्ल्यू) तक बढ़ाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रक्रिया में है। ढोलकिया ने कहा, ‘‘गोल्डी सोलर ने जमीनी स्तर पर रोजगार सृजित करने की योजना बनाई है।

नयी दिल्ली। हरित ऊर्जा कंपनी गोल्डी सोलर की सौर विनिर्माण और बिक्री-बाद की सेवाओं के क्षेत्र में अगले दो वित्त वर्षों में 5,000 लोगों की भर्ती करने की योजना है। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) ईश्वर ढोलकिया ने यह जानकारी दी है। गुजरात की कंपनी अपनी मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता को छह गीगावॉट (जीडब्ल्यू) तक बढ़ाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रक्रिया में है। ढोलकिया ने कहा, ‘‘गोल्डी सोलर ने जमीनी स्तर पर रोजगार सृजित करने की योजना बनाई है।

इसे भी पढ़ें: बुलडोजर कार्रवाई पर भड़कीं महबूूबा, कहा- बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर को अफगानिस्तान बना दिया

कौशल विकास कार्यक्रम वित्त वर्ष 2024-25 तक विभिन्न कार्यों में 5,000 से अधिक लोगों की भर्ती करने के कंपनी के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा।’’ ढोलकिया ने बताया कि उनकी कंपनी ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की परमार्थ इकाई के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस भागीदारी के तहत सौर विनिर्माण क्षेत्र के लिए कुशल कार्यबल तैयार किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़