बुलडोजर कार्रवाई पर भड़कीं महबूूबा, कहा- बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर को अफगानिस्तान बना दिया

Mehbooba
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 7 2023 1:32PM

महबूबा मुफ्ती ने पहाड़ी क्षेत्र की तुलना फिलिस्तीन और अफगानिस्तान से करते हुए कहा, "फिलिस्तीन अभी भी बेहतर है। कम से कम लोग बात करते हैं। जिस तरह से लोगों के घरों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा ने चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत गरीबों के घरों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल कर जम्मू-कश्मीर को अफगानिस्तान में बदल दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि बुलडोजरों की वजह से आज कश्मीर आपको अफगानिस्तान जैसा दिखेगा। मुफ्ती ने यह भी कहा कि भाजपा के शासन में जम्मू-कश्मीर की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर ही एक ऐसा राज्य या केंद्र शासित प्रदेश था, जहां लोग सड़क पर नहीं सोते थे, जहां लोग मुफ्त राशन के लिए लाइन में खड़े नहीं होते थे. जब से बीजेपी आई है, गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले लोग भी आए हैं.' इसके नीचे वे जम्मू-कश्मीर को फिलिस्तीन और अफगानिस्तान जैसा बनाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से बौखलाया गुपकार गैंग, कोई फिलस्तीन तो कोई इजराइल से कर रहा तुलना

महबूबा मुफ्ती ने पहाड़ी क्षेत्र की तुलना फिलिस्तीन और अफगानिस्तान से करते हुए कहा, "फिलिस्तीन अभी भी बेहतर है। कम से कम लोग बात करते हैं। जिस तरह से लोगों के घरों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे कश्मीर अफगानिस्तान से भी बदतर होता जा रहा है। पीडीपी नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दावा कर सकते हैं कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान गरीबों के घरों को नहीं छुआ जाएगा, लेकिन उनके संदेश को धरातल पर नहीं सुना जा रहा है क्योंकि टिन शेड वाले घरों को भी तोड़ा जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: मुशर्रफ ने Pak, India को कश्मीर मुद्दे के समाधान के सबसे करीब लाने में मदद की थी : पाक मीडिया

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने "क्रूर बहुमत" का इस्तेमाल सब कुछ हथियार बनाने और संविधान को "बुलडोज़" करने के लिए कर रही है। केंद्र में भाजपा नीत सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि 'एक संविधान, एक विधान, एक प्रधान' के शुरुआती आह्वान ने 'एक देश, एक भाषा, एक धर्म' का मार्ग प्रशस्त किया है जहां कोई संविधान नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़