माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, 7 दिनों बाद फिर से शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा

अधिकारी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत से तेज गिरावट देखने के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि होने लगी है। अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों के लिए बैटरी कार सेवा भी चालू है।
अधिकारियों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य गतिरोध के कारण एक सप्ताह तक निलंबित रहने के बाद जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुधवार को फिर से शुरू हो गई। यह दोनों पड़ोसी देशों के बीच शत्रुता समाप्त होने के बाद जम्मू और श्रीनगर सहित 32 हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन फिर से शुरू होने के एक दिन बाद आया है। मंदिर बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, "माता वैष्णो देवी मंदिर में हेलीकॉप्टर सेवा पिछले सात दिनों से निलंबित रहने के बाद आज सुबह फिर से शुरू हो गई है।"
इसे भी पढ़ें: 10 बार माफ़ी मांगने को तैयार... कर्नल कुरैशी को लेकर अपनी टिप्पणी पर बोले MP के मंत्री विजय शाह
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि जैसे-जैसे हालात बेहतर होते जा रहे हैं, श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जम्मू एयरपोर्ट ने अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। नागरिक उड़ानें शुरू हो गई हैं और उसी तर्ज पर हमने आज अपनी हेली सेवाएं भी फिर से शुरू कर दी हैं। ऑनलाइन बुकिंग के अलावा श्रद्धालु करंट काउंटर से भी हवाई सेवाएं ले रहे थे। श्रद्धालुओं के लिए बोर्ड द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी। कटरा से भवन तक सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं... अगर आरती की बात करें तो इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या कम है, इसलिए एक विशेष उपाय के तौर पर हम अपने श्रद्धालुओं को गर्भजून आरती और अटका आरती में वॉक-इन काउंटर से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मुफ्त सेवाएं दे रहे हैं।
अधिकारी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत से तेज गिरावट देखने के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि होने लगी है। अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों के लिए बैटरी कार सेवा भी चालू है। उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक 30 लाख से अधिक तीर्थयात्री मंदिर में दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 94.84 लाख थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी। दिल्ली से आए तीर्थयात्री शुभम कुमार ने कहा, "हम हेलीकॉप्टर सेवा के फिर से शुरू होने और तीर्थस्थल बोर्ड द्वारा की गई व्यवस्थाओं से खुश हैं।"
#WATCH | Reasi, J&K: Helicopter services from Katra to Shri Mata Vaishno Devi Bhavan resume after they halted due to tensions between India and Pakistan pic.twitter.com/Yjq76dU5jE
— ANI (@ANI) May 14, 2025
अन्य न्यूज़












