चौथे दिन 19 प्रत्याशियों ने किया दाखिल पर्चा, 4 दिनों में 39 प्रत्याशियों का नामांकन

UP CHUNAV
प्रतिरूप फोटो

कैंपियरगंज एक, सदर छ:, ग्रामीण छ:, चिल्लूपार एक, पिपराइच दो,खजनी एक, सहजनवां दो ने किया नामांकन। चार दिनों में 39 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल 252 पर्चे खरीदे गए।

गोरखपुर। नौ विधानसभाओं में मंगलवार  को 19 प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभावार  में अपना अपना पर्चा दाखिल किया। 32 प्रत्याशी /उम्मीदवारों ने  अपना पर्चा खरीदा। 4 दिनों में 39 प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभावार पर्चा दाखिल किया। 252 पर्चा चार दिनों में  खरीदे जा चुके हैं। मंगलवार  को 19 प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल किए।

 

कैंपियरगंज विधानसभा से रामपाल अग्रहरि निर्दल, सहजनवा से प्रह्लाद सिंह शिवसेना, राकेश शुक्ला निर्दल खजनी, रजनी कांग्रेस चिल्लूपार से, सुभाष चंद दुबे राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी ग्रामीण से, विजय बहादुर यादव समाजवादी पार्टी, प्रमोद राष्ट्रवादी पार्टी, वैभव शाही आम आदमी पार्टी, मोहम्मद इस्लाम आईआइएएम, पूनम सिंह भारतीय समाज, हिमसुल अहमद  रहमान पिपराइच, अमरेंद्र निषाद समाजवादी पार्टी, धीरेंद्र आम आदमी पार्टी, सदर विधानसभा से आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी, ख्वाजा शमसुद्दीन बसपा ने पर्चा दाखिल किया।

 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में दुनिया का सबसे बड़ा Igloo Cafe, बैठ सकते हैं 40 मेहमान

 

राकेश कुमार निषाद निर्दल, विजय कुमार श्रीवास्तव आम आदमी पार्टी , सूरज कुमार यादव निर्दल, चंद्रशेखर आजाद आजाद समाज पार्टी ने पर्चा दाखिल किया।  कैम्पियरगंज से 3 पर्चा, सदर से 5, ग्रामीण से 9, चौरीचौरा 5, चिल्लूपार 2, पिपराइच 7,  सहजनवां 1 पर्चे खरीदे गए। 4 दिनों में नौ विधानसभाओं में अब तक 39 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है और 252 प्रत्याशियों  या उनके प्रतिनिधि ने पर्चा खरीदा  है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़