राष्ट्रीय सुरक्षा को ढाल बनाकर सरकार अपनी विफलताओं को छुपा नहीं सकती: कांग्रेस

government-can-not-hide-its-failures-by-shielding-national-security-congress

आनंद शर्मा ने कहा कि ‘चुनाव भारत में है, मुद्दा देश के युवाओं की बेरोजगारी, किसानों की बदहाली और भाजपा की वादा खिलाफी है। भारत की सेना के शौर्य और परमाणु शक्ति पर हर देशवासी को गर्व है पर सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को ढाल बनाकर अपनी विफलताओं को छुपा नहीं सकती।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, परमाणु हथियार से जुड़ी हालिया टिप्पणी को ‘अनावश्यक’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि परमाणु शक्ति होने पर पूरे देश को गर्व है, लेकिन इस पर मोदी का ‘बड़बोलापन’ राष्ट्रहित में नहीं है। शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के चुनावी भाषणों में उनके गैर जिम्मेदाराना बयानों और दावों से उनके गिरते जन-समर्थन से उनकी व्याकुलता स्पष्ट है। प्रधानमंत्री का परमाणु मिसाइल द्वारा पाकिस्तान पर हमले की तैयारी का दावा और अमेरिका के हस्तक्षेप की बात अनावश्यक है। यह बड़-बोलापन राष्ट्र हित में नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: जब तक मैं हूं, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता: मोदी

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव भारत में है, मुद्दा देश के युवाओं की बेरोजगारी, किसानों की बदहाली और भाजपा की वादा खिलाफी है। भारत की सेना के शौर्य और परमाणु शक्ति पर हर देशवासी को गर्व है पर सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को ढाल बनाकर अपनी विफलताओं को छुपा नहीं सकती। देश की जनता जवाब मांग रही है।’’दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘ ‘‘भारत ने पाकिस्तान से डरने की नीति को छोड़ दिया है। वरना, आए दिन...हमारे पास न्यूक्लियर बटन (परमाणु हथियार) है, हमारे पास न्यूक्लियर बटन है, वह (पाकिस्तान) यही कहता था .. तो हमारे पास क्या है भाई, ये दिवाली के लिए रखा है क्या?’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़