सरकार राज्यपालों-उपराज्यपालों की नियुक्ति में सरकारिया आयोग की सिफारिशों का कर रही उल्लंघन

government-is-making-recommendations-of-sarkaria-commission-in-appointment-of-governors-lt-governors
[email protected] । Sep 2 2019 4:38PM

नारायणसामी ने कहा कि लेकिन तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के लिए राज्यपालों की नियुक्ति ने राजग सरकार के राजनीतिक उद्देश्य का खुलासा कर दिया है क्योंकि राज्यपालों के रूप में भाजपा या आरएसएस के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

पुडुचेरी। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार राज्यपालों और उपराज्यपालों की नियुक्ति में सरकारिया आयोग की सिफारिशों का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने यहां विनायक चतुर्थी के अवसर पर मणाकुला विनायकर मंदिर में अपने पूजा-अर्चना कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि सरकारिया आयोग की सिफारिश थी कि राज्यपाल पदों पर केवल उन्हीं लोगों की नियुक्ति होनी चाहिए जो गैर-राजनीतिक हों।

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी सीएम ने 8425 करोड़ रुपये का बजट किया पेश

नारायणसामी ने कहा कि लेकिन तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के लिए राज्यपालों की नियुक्ति ने राजग सरकार के राजनीतिक उद्देश्य का खुलासा कर दिया है क्योंकि राज्यपालों के रूप में भाजपा या आरएसएस के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र लोकतांत्रिक सिद्धांतों और सरकारिया आयोग की सिफारिशों का उल्लंघन कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ये राज्यपाल भाजपा के हाथों की कठपुतली की तरह काम करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़