China को सजा नहीं ईनाम दे रही सरकार, Tawang Clash पर बोले अरविंद केजरीवाल

arvind kejriwal
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 18 2022 6:12PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तवांग में हुए गतिरोध को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। चीन हमें आंखे दिखा रहा है और हम चीन को इसका इनाम दे रहे है। सरकार को चीन की आंखों में आंखें डालकर उसकी नापाक हरकत का जवाब देना चाहिए।

भारत और चीन के बीच गतिरोध जारी है। इसे लेकर लगातार कई जानकारियां सामने आ रही है। इस मामले पर विपक्ष सरकार को लगातार घेरने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसी बीच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए इस मामले में बयान दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलएसी पर चीन की घुसपैठ के बाद भारत सरकार चीन को इनाम दे रही है ना की दंड।

उन्होंने कहा कि चीन भारत को आंख दिखा रहा है। लगातार सीमा पर छोटे बड़े हमले हो रहे है। हमारे जवान सीमा पर चीन की सेना का डटकर मुकाबला कर रहे है। यहां तक की जवान अपनी जान की परवाह किए बीना ही सुरक्षा में जुटे हुए है। इसके बाद भी सीमा पर चीन की सेना के जवान हमारे बॉर्डर में घुसने की हिम्मत कर जाते है। इसके बाद भी भारत सरकार स्थिति को काबू में बताती है। केजरीवाल ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2020 में 65 बिलियन डॉलर का माल चीन से खरीदा है। वर्ष 2021 के दौरान हमारी सरकार ने 7.50 लाख करोड़ रुपये की वस्तुओं को चीन से खरीदा है। केजरीवाल ने सवाल किया कि भारत को चीन से सामान आयात करने की आवश्यकता क्या है और ये निर्माण हम क्यों नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि चीन से सस्ता माल आता है मगर हमारे देश में दोगुनी कीमत पर भी माल मिलेगा तो खरीदेंगे, लेकिन चीन से माल खरीदना बंद करना चाहिए।

चीन का करो बहिष्कार
अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील की कि वो चीन के माल का बहिष्कार करना शुरू करे। उन्होंने कहा कि सरकार को भी चीन के सामने सिर नहीं झुकाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चीन से 95 बिलियन डॉलर का इंपोर्ट करते हैं। जिस दिन ये इंपोर्ट बंद हुआ चीन की असलियत सामने आ जाएगी।

बीजेपी ने साधा केजरीवाल पर निशाना
इसी बीच बीजेपी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को बाजार में जाकर देखना चाहिए कि कितने चाइनिज सामान बिक रहे है। केजरीवाल चुनौतीपुर्ण समय में जिस तरह के बयान दे रहे हैं वो पूरी तरह से सेना का मनोबल गिराने वाला है।

राहुल गांधी भी दे चुके हैं बयान
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तवांग झड़प को लेकर कहा था कि अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सैनिको को चीनी सैनिक पीट रहे है। उन्होंने दावा किया कि चीन घुसपैठ की नहीं बल्कि फुल स्केल पर लड़ाई करने की तैयारी में जुटा हुआ है। देश पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है मगर सरकार खतरे को नजरअंदाज कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़